Monsoon Updates: लोगों पर बिजली कहर, 68 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने की घोषणा, परिजनों को मिलेगा 2-2 लाख रुपये

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 12, 2021 16:17 IST2021-07-12T15:55:35+5:302021-07-12T16:17:54+5:30

Monsoon Updates: मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भी बिजली गिरने से अब तक सात लोगों की जान चली गई है।

Monsoon Updates Lightning kills 68 in UP, Rajasthan madhya pradesh PM modi announces Rs 2-lakh ex gratia to kin of deceased | Monsoon Updates: लोगों पर बिजली कहर, 68 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने की घोषणा, परिजनों को मिलेगा 2-2 लाख रुपये

खराब मौसम के बीच बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर 41 लोगों की मौत हो गई। (file photo)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में सात बच्चों सहित 20 लोगों की मौत हो गई।

Monsoon Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान ओर मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर दुख जताया।

मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। इस हादसे में कुल 68 लोगों की मौत हो गई है। आकाशीय बिजली की घटना में सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हुई हैं। यहां मरने वालों की संख्या 41 जा पहुंची थी। वहीं मध्य प्रदेश में 7 और राजस्थान में 20 लोगों की मौत की खबर है।

प्रधानमंत्री ने इस प्राकृति आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘राजस्थान के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इससे अत्यंत दुख हुआ है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

राजस्थान के जयपुर, झालावाड़ और धौलपुर जिलों में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में सात बच्चों सहित 20 लोगों की मौत हो गई। राज्य के अलग-अलग गांवों में हुई घटनाओं में छह बच्चों सहित 21 लोग घायल भी हुए हैं। इसी प्रकार, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर, कौशाम्बी और फिरोजाबाद जिलों में रविवार को खराब मौसम के बीच बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर 41 लोगों की मौत हो गई।

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि हृदयविदारक है। इस त्रासदी में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति दे।’’ मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली की घटनाओं में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रभावितों को हरसंभव मदद पहुंचा रही है।

राहुल ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर दुख जताया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत होने पर सोमवार को दुख जताया और दोनों प्रदेशों की सरकार से आह्वान किया कि वे मृतकों के परिवारों की हर संभव सहायता करें।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ बिजली गिरने से उत्तर प्रदेश व राजस्थान में 24 घंटे में 61 लोगों की जान गयी। इस दुखद घड़ी में उन सभी के प्रियजनों को शोक संवेदनाएं। राज्य सरकारों से अपील है कि मृतकों के परिवारजनों की हर संभव सहायता करें।’’

Web Title: Monsoon Updates Lightning kills 68 in UP, Rajasthan madhya pradesh PM modi announces Rs 2-lakh ex gratia to kin of deceased

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे