Monsoon Session: सदन के मानसून सत्र के पहले दिन मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग तेज, सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से की अपील

By अंजली चौहान | Updated: July 20, 2023 15:53 IST2023-07-20T15:51:20+5:302023-07-20T15:53:26+5:30

मणिपुर हिंसा को लेकर मानसून सत्र के पहले ही दिन सदन में चर्चा की मांग की गई है।

Monsoon Session Demand for discussion on Manipur violence intensifies on the first day of the monsoon session of the House Sonia Gandhi appeals to PM Modi | Monsoon Session: सदन के मानसून सत्र के पहले दिन मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग तेज, सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से की अपील

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsकांग्रेस ने पीएम मोदी से सदन में चर्चा की मांग की सोनिया गांधी ने मणिपुर हिंसा पर पीएम ने बोलने की अपील की मणिपुर में दो महिलाओं के साथ बर्बरता का वीडियो वायरल

नई दिल्ली: संसद भवन में आज से मानसून सत्र की शुरुआथ हो गई है और पहले दिन ही मणिपुर हिंसा को लेकर सदन में चर्चा की मांग तेज हो गई। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज प्रधानमंत्री मोदी से मणिपुर की स्थिति को लेकर चर्चा करने की अपील की है।

इसी के साथ कांग्रेस की संसदीय दलों के नेताओं ने भी सदन में पीएम द्वारा चर्चा की मांग की है। इसकी जानकारी देते हुए पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने दोनों नेताओं के बीच हुई संक्षिप्त बातचीत के बारे में एएनआई को बताया। 

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पीएम ने सोनिया गांधी की अपील पर कहा ठीक है, मैं देखूंगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि संसद सत्र के पहले दिन नेताओं के लिए एक-दूसरे का अभिवादन करना और विपक्षी नेताओं की बेंच पर पहुंचने के बाद यह सामान्य बात है। प्रधानमंत्री ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के साथ संक्षिप्त बातचीत की। 

पीएम मोदी ने मणिपुर घटना पर जताया दुख 

दरअसल, मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो सामने आने और व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद एक ताजा विवाद से उत्पन्न हुआ है। वीडियो बताया जा रहा है कि यह 4 मई का है, जिसके एक दिन बाद पूर्वोत्तर राज्य में जातीय झड़प हुई थी।

वीडियो सामने आने के बाद केंद्र सरकार से लेकर विपक्ष ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कार्रवाई की मांग की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीडियो पर ध्यान दिया और कहा, "मैं दर्द से भर गया हूं और यह घटना किसी भी नागरिक समाज के लिए शर्मनाक है।" पीएम ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा, जो लोग इसके पीछे हैं उन्हें हम कभी माफ नहीं करेंगे।

पीएम मोदी से सदन की कार्रवाई से पहले पत्रकारों से की बात 

गौरतलब है कि आज से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले पत्रकारों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह किसी भी समाज के लिए शर्मनाक घटना है..यह किसने किया और कौन जिम्मेदार है यह एक अलग मुद्दा है लेकिन इसने हमारे देश को शर्मसार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं सभी मुख्यमंत्रियों से कानून व्यवस्था सख्त करने की अपील करता हूं। चाहे राजस्थान हो, छत्तीसगढ़ हो या मणिपुर...महिला के सम्मान का मुद्दा हर राजनीति से ऊपर है।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री सदन के बाहर बयान दे रहे हैं, जो सदन के अंदर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज मानसून सत्र शुरू हो गया है और ऐसे समय में जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई है, सदन का एक सदस्य सदन के बाहर बयान दे रहा है और वह भी मणिपुर जैसे मुद्दे पर। उन्होंने कहा, "मैं पीएम मोदी से अनुरोध करता हूं कि आप सदन के अंदर अपनी चुप्पी तोड़ें।" 

Web Title: Monsoon Session Demand for discussion on Manipur violence intensifies on the first day of the monsoon session of the House Sonia Gandhi appeals to PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे