केरल के तीन जिलों में रेड अलर्ट जारी, बिहार और मेघालय में बाढ़ से 123 की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 20, 2019 10:19 IST2019-07-20T10:14:46+5:302019-07-20T10:19:18+5:30

गौरतलब है कि रेड अलर्ट को तत्काल रक्षात्मक कदम उठाने की चेतावनी माना जाता है. जिसके तहत संवेदनशील इलाकों से लोगों को निकाल कर शिविरों में ले जाने और आपातकाल किट मुहैया कराने जैसे ऐहतियाती उपाय शामिल हैं.

Monsoon: Red alert continues in three district, 123 people killed in bihar and meghalya | केरल के तीन जिलों में रेड अलर्ट जारी, बिहार और मेघालय में बाढ़ से 123 की मौत

केरल के तीन जिलों में रेड अलर्ट जारी, बिहार और मेघालय में बाढ़ से 123 की मौत

केरल में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. बीते दिन कुन्नूर में बारिश का पानी घरों में घुस गया. लोगों को आपात स्थिति में बोट का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.

वहीं, इडुकी जिले में स्थित कल्लरकुट्टी डैम का एक गेट ओपन कर दिया गया है. इडुकी जिले में 18 से 20 जुलाई तक,पथानमथिट्टा और कोट्टायम जिलों में 19 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

 रेड अलर्ट 19 जुलाई के लिए जारी किया गया है क्योंकि इर्नाकुलम जिले में भीषण बारिश होने का अनुमान है.

गौरतलब है कि रेड अलर्ट को तत्काल रक्षात्मक कदम उठाने की चेतावनी माना जाता है. जिसके तहत संवेदनशील इलाकों से लोगों को निकाल कर शिविरों में ले जाने और आपातकाल किट मुहैया कराने जैसे ऐहतियाती उपाय शामिल हैं. 

वहीं, बिहार और मेघालय में भारी बारिश से 123 लोगों की मौत हो गई है. असम भी भारी बारिश से लोग त्रस्त हैं,  47 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. 

Web Title: Monsoon: Red alert continues in three district, 123 people killed in bihar and meghalya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे