केरल के तीन जिलों में रेड अलर्ट जारी, बिहार और मेघालय में बाढ़ से 123 की मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 20, 2019 10:19 IST2019-07-20T10:14:46+5:302019-07-20T10:19:18+5:30
गौरतलब है कि रेड अलर्ट को तत्काल रक्षात्मक कदम उठाने की चेतावनी माना जाता है. जिसके तहत संवेदनशील इलाकों से लोगों को निकाल कर शिविरों में ले जाने और आपातकाल किट मुहैया कराने जैसे ऐहतियाती उपाय शामिल हैं.

केरल के तीन जिलों में रेड अलर्ट जारी, बिहार और मेघालय में बाढ़ से 123 की मौत
केरल में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. बीते दिन कुन्नूर में बारिश का पानी घरों में घुस गया. लोगों को आपात स्थिति में बोट का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.
वहीं, इडुकी जिले में स्थित कल्लरकुट्टी डैम का एक गेट ओपन कर दिया गया है. इडुकी जिले में 18 से 20 जुलाई तक,पथानमथिट्टा और कोट्टायम जिलों में 19 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
रेड अलर्ट 19 जुलाई के लिए जारी किया गया है क्योंकि इर्नाकुलम जिले में भीषण बारिश होने का अनुमान है.Kerala: One shutter of Kallarkutty Dam situated in Idukki district has been opened, following heavy rains in the catchment area. pic.twitter.com/vMVtMrmPmX
— ANI (@ANI) July 20, 2019
गौरतलब है कि रेड अलर्ट को तत्काल रक्षात्मक कदम उठाने की चेतावनी माना जाता है. जिसके तहत संवेदनशील इलाकों से लोगों को निकाल कर शिविरों में ले जाने और आपातकाल किट मुहैया कराने जैसे ऐहतियाती उपाय शामिल हैं.Kerala: Heavy rain lashed parts of the state yesterday. Visuals from Kannur. pic.twitter.com/hffghXPTNY
— ANI (@ANI) July 20, 2019
वहीं, बिहार और मेघालय में भारी बारिश से 123 लोगों की मौत हो गई है. असम भी भारी बारिश से लोग त्रस्त हैं, 47 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.