VIDEO: लोकगीत गायक ने बांधा ऐसा समा, 50 लाख रुपयों की हुई बारिश

By रामदीप मिश्रा | Published: May 20, 2018 09:12 AM2018-05-20T09:12:15+5:302018-05-20T09:12:15+5:30

इस कार्यक्रम में जिस समय लोक गायक भजन सुना रहा था उसी समय कुछ लोग वहां पहुंचे, जिन्होंने जमकर नोट बरसाए।

Money showered on folk singers at a devotional programme in Valsad Gujarat | VIDEO: लोकगीत गायक ने बांधा ऐसा समा, 50 लाख रुपयों की हुई बारिश

VIDEO: लोकगीत गायक ने बांधा ऐसा समा, 50 लाख रुपयों की हुई बारिश

अहमदाबाद, 20 मईः गुजरात में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें नोटों की बारिश होती दिखाई दे रही है। यह बारिश एक या दो लाख रुपए की नहीं बल्कि पूरे पचास लाख रुपए की है। इनको गिनने के लिए मशीन का सहारा लिया गया और इकट्ठा करने वाले लोगों के पसीने छूट गए। दरअसल, यह मामला सूबे के वलसाड जिले के कलवदा गांव का बताया जा रहा है, जहां एक लोकभजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

खबरों के मुताबिक, इस कार्यक्रम में जिस समय लोक गायक भजन सुना रहा था उसी समय कुछ लोग वहां पहुंचे, जिन्होंने जमकर नोट बरसाए। इस कार्यक्रम में भजन सुनने लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए थे, जो पूरा आनंद उठा रहे थे। 

बताया जा रहा है कि ये पैसे जलाराम मानव सेवा ट्रस्ट के लिए इकट्ठा किए गए हैं। इसे कार्यक्रम को गांव के सरपंच आशीष पटेल ने आयोजित करवाया था। लोकभजनों के दौरान इकट्ठे हुए नोटों से जलाराम मानव सेवा ट्रस्ट गांव के लिए एक एम्बुलेंस खरीदेगा। ये एम्बुलेंस गांव के बीमारों को अस्पताल पहुंचाने का काम करेगी।



वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि लोक गायक भजन सुना रहा है और कुछ लोग पैसे बरसाए जा रहे हैं। इसमें 10 रुपए से लेकर 500 रुपए तक के नोट दिखाई दे रहे हैं। बरसाए गए नोटों को मशीन के जरिए गिना जा रहा है। वहीं कार्यक्रम में हजारों की संख्या में बैठे लोग दिखाई दे रहे हैं।


बताया जाता है कि गुजरात में इस तरह के अयोजन अक्सर होते हैं, जिनमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, जिसका मकसद दान करना होता है और प्रदेश में जब भी किसी समाज सेवा के कार्य के लिए फंड की आवश्यकता होती है तभी इस तरह के आयोजन किए जाते हैं। कहा जाता है कि सारा पैसा समाज सेवा के लिए होता है। 

Web Title: Money showered on folk singers at a devotional programme in Valsad Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे