भारत की परमाणु क्षमता पर मोदी का बयान ‘काफी दुर्भाग्यपूर्ण’: पाकिस्तान

By भाषा | Updated: April 23, 2019 05:07 IST2019-04-23T05:07:18+5:302019-04-23T05:07:50+5:30

मोदी ने गुजरात के पाटण में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अभिनंदन के पकड़े जाने के बाद विपक्ष ने उनसे जवाब मांगना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘हमने संवाददाता सम्मेलन किया और पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर हमारे पायलट को कुछ भी हुआ तो आप दुनिया को बताते फिरेंगे कि मोदी ने आपके साथ क्या किया।

Modi's statement on India's nuclear power is 'very unfortunate': Pakistan | भारत की परमाणु क्षमता पर मोदी का बयान ‘काफी दुर्भाग्यपूर्ण’: पाकिस्तान

विदेश विभाग ने बयान जारी कर कहा, ‘‘पाकिस्तान इन बयानों को काफी दुर्भाग्यपूर्ण और गैर जिम्मेदाराना मानता है।’’ 

Highlightsपाकिस्तान में 26 फरवरी को बालाकोट आतंकवादी शिविर पर हवाई हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के विमानों के बीच 27 फरवरी को हवाई झड़प हुई थी अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दूसरे दिन कहा कि मोदी ने 12 मिसाइलें तैयार रखी हैं

पाकिस्तान ने भारत की परमाणु क्षमता पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर सोमवार को आपत्ति जताते हुए उन्हें ‘‘काफी दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार दिया और कहा कि इस तरह के परमाणु अस्थिरता वाले बयान नहीं दिए जाने चाहिए।

विदेश विभाग ने बयान जारी कर कहा, ‘‘यह भारतीय अधिकारियों के रूख के पूरी तरह विपरीत है जिन्होंने यह बताने का प्रयास किया कि भारत की इस तरह की कोई योजना नहीं थी और पाकिस्तान पर ‘युद्धोन्माद को बढ़ावा देने’ का आरोप लगाया था।’’ बयान में कहा गया है, ‘‘इस तरह की परमाणु अस्थिरता को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए।’’

पाकिस्तान में 26 फरवरी को बालाकोट आतंकवादी शिविर पर हवाई हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के विमानों के बीच 27 फरवरी को हवाई झड़प हुई थी जिसमें पड़ोसी देश ने विंग कमांडर अभिनंदन को गिरफ्तार किया था और एक मार्च की रात को उन्हें रिहा किया था।

मोदी ने गुजरात के पाटण में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अभिनंदन के पकड़े जाने के बाद विपक्ष ने उनसे जवाब मांगना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘हमने संवाददाता सम्मेलन किया और पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर हमारे पायलट को कुछ भी हुआ तो आप दुनिया को बताते फिरेंगे कि मोदी ने आपके साथ क्या किया।

अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दूसरे दिन कहा कि मोदी ने 12 मिसाइलें तैयार रखी हैं और हमला कर सकते हैं और स्थिति बिगड़ सकती है। पाकिस्तान ने पायलट को लौटाने की घोषणा की नहीं तो वह ‘कत्ल की रात’ होती।’’ विदेश विभाग ने बयान जारी कर कहा, ‘‘पाकिस्तान इन बयानों को काफी दुर्भाग्यपूर्ण और गैर जिम्मेदाराना मानता है।’’ 

 

Web Title: Modi's statement on India's nuclear power is 'very unfortunate': Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे