मोदी ने कोरोना संक्रमित पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा, उनकी पत्नी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

By भाषा | Published: March 31, 2021 03:34 PM2021-03-31T15:34:33+5:302021-03-31T15:34:33+5:30

Modi wishes Corona-infected former Prime Minister Deve Gowda, his wife to be well soon | मोदी ने कोरोना संक्रमित पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा, उनकी पत्नी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

मोदी ने कोरोना संक्रमित पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा, उनकी पत्नी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

नयी दिल्ली, 31 मार्च प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा से बात की और उनके व उनकी पत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

देवेगौड़ा ने आज ट्वीट कर यह जानकारी दी कि वह और उनकी पत्नी चेन्‍नम्मा कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और पृथक-वास में हैं।

बाद में एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कुशलक्षेम पूछने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी पसंद के किसी भी शहर के किसी भी अस्पताल में इलाज कराने के प्रधानमंत्री के प्रस्ताव से मैं बहुत प्रभावित हुआ। मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि बेंगलुरू में उनकी अच्छे से देखभाल हो रही है और अपने स्वास्थ्य की जानकारी से उन्हें अवगत कराता रहूंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi wishes Corona-infected former Prime Minister Deve Gowda, his wife to be well soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे