मोदी बृहस्पतिवार को पश्चिमी समर्पित मालवहन गलियारा के न्‍यू रेवाड़ी-न्‍यू मदार खंड का उद्घाटन करेंगे

By भाषा | Updated: January 5, 2021 18:17 IST2021-01-05T18:17:45+5:302021-01-05T18:17:45+5:30

Modi will inaugurate the New Rewari-New Madar section of the Western Dedicated Freight Corridor on Thursday | मोदी बृहस्पतिवार को पश्चिमी समर्पित मालवहन गलियारा के न्‍यू रेवाड़ी-न्‍यू मदार खंड का उद्घाटन करेंगे

मोदी बृहस्पतिवार को पश्चिमी समर्पित मालवहन गलियारा के न्‍यू रेवाड़ी-न्‍यू मदार खंड का उद्घाटन करेंगे

नयी दिल्ली, पांच जनवरी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी बृहस्‍पतिवार को पश्चिमी समर्पित मालवहन गलियारा (वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर) के 306 किमी लंबे न्‍यू रेवाड़ी-न्यू मदार खंड को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक समारोह में वह न्यू अटेली से न्यू किशनगढ़ के लिए विश्व के पहले डबल स्टैक लांग हॉल कंटेनर ट्रेन आपरेशंस(1.5 किलोमीटर लंबी कंटेनर ट्रेन) को झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे।

इस अवसर पर राजस्‍थान और हरियाणा के राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्रियों के अलावा रेलमंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित रहेंगे।

न्‍यू रेवाड़ी-न्‍यू मदार सेक्‍शन का हिस्‍सा हरियाणा और राजस्‍थान दोनों में आता है। इस मार्ग पर न्‍यू रेवाड़ी, न्‍यू अटेली और न्‍यू फूलेरा जैसे तीन जंक्‍शन सहित नौ स्‍टेशन बनाए गए हैं। स्टेशनों में न्यू डाबला, न्यू भगेगा, न्यू श्री माधोपुर, न्यू पछार मालिकपुर, न्यू सकूल और न्यू किशनगढ़ शामिल हैं।

इस नए मालवहन गलियारे के खुल जाने से राजस्‍थान और हरियाणा के रेवाडी-मानेसर, नारनौल, फूलेरा और किशनगढ़ में मौजूद विभिन्‍न औद्योगिक इकाइयों को फायदा पहुंचेगा। इसके अलावा काठूवास स्‍थ‍ित कॉनकोर के कन्‍टेनर डिपो का भी बेहतर इस्‍तेमाल हो सकेगा।

बयान में कहा गया कि यह मालवहन गलियारा गुजरात में स्थित कान्‍डला, पीपावाव, मुंद्रा और दाहेज बंदरगाहों से सामान की ढुलाई को भी आसान बना देगा।

इस रेल खंड के शुरू हो जाने से देश का पश्‍चिमी और पूर्वी मालवहन गलियारा एक दूसरे से जुड़ जाएंगे।

प्रधानमंत्री इससे पहले न्यू भाऊपुर और न्यू खुर्जा के बीच पूर्वी समर्पित मालवहन गलियारा राष्ट्र को समर्पित कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi will inaugurate the New Rewari-New Madar section of the Western Dedicated Freight Corridor on Thursday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे