मोदी ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में अमेरिका का स्वागत किया

By भाषा | Updated: November 11, 2021 00:12 IST2021-11-11T00:12:04+5:302021-11-11T00:12:04+5:30

Modi welcomes US to International Solar Alliance | मोदी ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में अमेरिका का स्वागत किया

मोदी ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में अमेरिका का स्वागत किया

नयी दिल्ली, 10 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) में अमेरिका के शामिल होने का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि यह एक चिरस्थायी ग्रह के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करने की गठबंधन की साझा तलाश में उसे और मजबूती प्रदान करेगा।

उल्लेखनीय है कि भारत नीत अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) में अमेरिका 101वें सदस्य देश के तौर पर बुधवार को शामिल हो गया। जलवायु से संबंधित अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत जॉन कैरी ने आईएसए के एक रूपरेखा समझौते पर दस्तखत किये।

कैरी ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होकर खुश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव का इस महत्वपूर्ण प्रयास की अगुवाई करने के लिए शुक्रिया।’’

कैरी के ट्वीट को टैग करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘शानदार खबर जलवायु दूत। मैं अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में अमेरिका के शामिल होने का स्वागत करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि इससे एक चिरस्थायी ग्रह के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करने की हमारी साझा तलाश में गठबंधन और मजबूत होगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘सौर ऊर्जा को और ताकत मिले। अमेरिका के आज अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने पर स्वागत। इसके साथ ही अमेरिका आईएसए के प्रारूप समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 101वां देश बन गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi welcomes US to International Solar Alliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे