मोदी ने असम आंदोलन के शहीदों को नमन किया

By भाषा | Updated: December 10, 2020 20:11 IST2020-12-10T20:11:37+5:302020-12-10T20:11:37+5:30

Modi salutes martyrs of Assam movement | मोदी ने असम आंदोलन के शहीदों को नमन किया

मोदी ने असम आंदोलन के शहीदों को नमन किया

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को स्वाहिद दिवस (शहीद दिवस) के मौके पर असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि पूर्वोत्तर के इस राज्य के विकास और यहां के लोगों के सशक्तिकरण का उनका जुनून आज भी सभी को प्रेरित करता है।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘स्वाहिद दिवस पर हम असम आंदोलन के महान शहीदों को नमन करते हैं। राज्य के विकास और वहां के लोगों के सशक्तिकरण का उनका जुनून आज भी हम सभी को प्रेरित करता है।’’

मालूल हो कि असम में 10 दिसंबर को स्वाहिद दिवस के रूप में मनाया जाता है। असम आंदोलन में अपने जान की बाजी लगाने वाले 855 शहीदों की स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है। खर्गेश्वर तालुकदार इस आंदोलन के पहले शहीद थे और 10 दिसंबर के दिन ही उनकी शहादत हुई थी।

असम में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ इस आंदोलन की शुरुआत 1979 में हुई थी जो असम समझौते के साथ 1985 में खत्म हुआ। राजीव गांधी उस समय देश के प्रधानमंत्री थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi salutes martyrs of Assam movement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे