Video: पहलीबार एथेंस पहुंचे मोदी का हुआ भव्य स्वागत, बजाए गए ढोल, लगाए गए नारे, पीएम ने वीडियो किया शेयर

By रुस्तम राणा | Published: August 25, 2023 02:07 PM2023-08-25T14:07:59+5:302023-08-25T14:07:59+5:30

पीएम मोदी ने स्वागत के वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, ग्रीस में स्पेशल स्वागत।  

Modi reached Athens for the first time, received a grand welcome, drums were played, slogans were raised, PM shared the video | Video: पहलीबार एथेंस पहुंचे मोदी का हुआ भव्य स्वागत, बजाए गए ढोल, लगाए गए नारे, पीएम ने वीडियो किया शेयर

Video: पहलीबार एथेंस पहुंचे मोदी का हुआ भव्य स्वागत, बजाए गए ढोल, लगाए गए नारे, पीएम ने वीडियो किया शेयर

Highlightsभारतीय समुदाय के लोगों द्वारा पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए विशेष तैयारी की गईपीएम ने एक्स पर स्वागत की वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ग्रीस में स्पेशल स्वागतMEA के मुताबिक, यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा 40 वर्षों में ग्रीस की पहली यात्रा है

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के समापन पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने यूनानी समकक्ष क्यारीकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर ग्रीस की यात्रा के लिए रवाना हुए। पीएम मोदी 40 साल में देश का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री है।

एथेंस पहुंचे पीएम मोदी का यहां भव्य स्वागत हुआ। भारतीय समुदाय के लोगों द्वारा पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए विशेष तैयारी की गई। जब पीएम मोदी वहां पहुंचे तो भारतीय सिख समुदाय के लोग तिरंगा हाथों लिए पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचे। उनके स्वागत में ढोल की थाप के साथ भांगड़ा संगीत बजाया गया। लोग खुशी से नारे लगा रहे थे। पीएम मोदी ने स्वागत के वीडियो को एक्स पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, ग्रीस में स्पेशल स्वागत।  

इससे पूर्व विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "दक्षिण अफ्रीका की अपनी यात्रा के बाद, प्रधानमंत्री ग्रीस के प्रधानमंत्री महामहिम क्यारीकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर 25 अगस्त 2023 को ग्रीस की आधिकारिक यात्रा करेंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा 40 वर्षों में ग्रीस की पहली यात्रा होगी।"

इसमें आगे कहा गया, "भारत और ग्रीस के बीच सभ्यतागत संबंध हैं, जो हाल के वर्षों में समुद्री परिवहन, रक्षा, व्यापार और निवेश और लोगों से लोगों के संबंधों जैसे क्षेत्रों में सहयोग के माध्यम से मजबूत हुए हैं।"

Web Title: Modi reached Athens for the first time, received a grand welcome, drums were played, slogans were raised, PM shared the video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे