मोदी सरकार ने बढ़ाया धान समेत कई फसलों का समर्थन मूल्य, किसानों को बड़ी राहत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 3, 2019 04:01 PM2019-07-03T16:01:38+5:302019-07-03T16:01:38+5:30

आम बजट 2019 से पहले मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। धान समेत 13 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया गया।

Modi government increase MSP of paddy and other grains in cabinet meeting | मोदी सरकार ने बढ़ाया धान समेत कई फसलों का समर्थन मूल्य, किसानों को बड़ी राहत

मोदी सरकार ने बढ़ाया धान समेत कई फसलों का समर्थन मूल्य

Highlightsआम बजट 2019 से पहले मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। अब 65 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी के साथ धान की सरकारी कीमत 1835 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है।

आम बजट 2019 से पहले मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को मोदी कैबिनेट की बैठक में धान समेत कई फसलों का न्यूनत समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाया गया है। अब 65 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी के साथ धान की सरकारी कीमत 1835 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। इसके अलावा मक्का, बाजरा, मूंगफली, तुअर समेत 13 अनाजों का एमएसपी बढ़ाया गया है।

कैबिनेट के इस फैसले के बाद केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा। उन्होंने लिखा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने किसानों से वादा निभाते हुए और कृषि संकट से निपटने के लिए धान और कपास की एमएसपी में 65 रुपये और 105 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की। यह फैसला लागत पर 50% लाभ सुनिश्चित करने के लिए एनडीए के संकल्प के अनुरूप है। इस बढ़ोतरी से 2022 तक कृषि आय को दोगुना करने के पीएम के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी।'

किसान संगठनों द्वारा लंबे समय से एमएसपी में बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी। उनका कहना है कि किसानों को लागत मूल्य पर कम से कम डेढ़ गुना कीमत मिलनी चाहिए।

Web Title: Modi government increase MSP of paddy and other grains in cabinet meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे