मोदी सरकार ने दिया नए साल का तोहफा, इज्जर में खुलेगा देश का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल

By स्वाति सिंह | Published: December 26, 2018 05:09 AM2018-12-26T05:09:10+5:302018-12-26T05:09:10+5:30

यह संस्थान दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के तहत संचालित होगा। मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली पिछली केंद्र सरकार ने 2013 में इस संस्थान को मंजूरी दी थी । 2,035 करोड़ रुपये की लागत से यह बनकर तैयार हुआ है।

Modi government gives new year's gift, will be opened in the country's largest cancer hospital | मोदी सरकार ने दिया नए साल का तोहफा, इज्जर में खुलेगा देश का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल

मोदी सरकार ने दिया नए साल का तोहफा, इज्जर में खुलेगा देश का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा के इज्जर जिले में बना राष्ट्रीय कैंसर संस्थान जनवरी के तीसरे हफ्ते में खोल दिया जाएगा। इसे देश का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल कहा जा रहा है।

इस संस्थान को देश में कैंसर की बीमारी के लिए अनुसंधान के क्षेत्र में अहम माना जा रहा है। यह उत्तरी क्षेत्र में कैंसर के बेहतर इलाज की कमी को दूर करने में भूमिका अदा करेगा।

नड्डा ने दिल्ली के एम्स में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा,‘‘ झज्जर में बने राष्ट्रीय कैंसर संस्थान को जनवरी के तीसरे हफ्ते में राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।’’ इस संस्थान में 710 बेड होंगे। इनमें से कैंसर पर अनुसंधान करने के लिए 200 बेड होंगे।

बहिरंग रोगी विभाग (ओपीडी) सेवा को पिछले हफ्ते आंशिक रूप से खोला गया है।इस संस्थान में कैंसर का उपचार करने के लिए ऑपरेशन, रेडिएशन समेत अन्य सुविधाएं होंगी। इसमें भारत का अपनी तरह का पहला उत्तक (टिशू) बैंक भी होगा।

यह संस्थान दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के तहत संचालित होगा। मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली पिछली केंद्र सरकार ने 2013 में इस संस्थान को मंजूरी दी थी । 2,035 करोड़ रुपये की लागत से यह बनकर तैयार हुआ है।
 

Web Title: Modi government gives new year's gift, will be opened in the country's largest cancer hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे