मोदी सरकार रोजगार, महंगाई पर कंट्रोल करने में विफलः शशि थरूर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 10, 2019 15:48 IST2019-12-10T15:48:08+5:302019-12-10T15:48:08+5:30

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भाजपा सरकार पर हमला बोला। थरूर ने कहा कि मोदी सरकार नौकरी, महंगाई पर कंट्रोल करने में फेल रही है, इसलिए नागरिक संशोधन विधेयक व दूसरे मुद्दे पर ध्यान दे रही है।

Modi government failed to control employment, inflation: Shashi Tharoor | मोदी सरकार रोजगार, महंगाई पर कंट्रोल करने में विफलः शशि थरूर

संसद में गृह मंत्री अमित शाह हर मुद्दे पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हैं। 

Highlightsदेश में बेरोजगारी चरम पर है। देश के हर इलाके में छात्र आंदोलन कर रहे हैं। नौकरी की तलाश में युवा सड़क पर उतर रहे हैं। मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड़ नौकरी का वादा किया था, जो फेल हो गया है।

संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्य सभा में अपनी उत्कृष्ठ सेवाएं देने वाले चुनिंदा सांसदों को सम्मानित करने के लिए लोकमत समाचार पत्र समूह द्वारा हर वर्ष की तरह लोकमत संसदीय पुरस्कार समारोह 2019 का आयोजन किया जा रहा है।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भाजपा सरकार पर हमला बोला। थरूर ने कहा कि मोदी सरकार नौकरी, महंगाई पर कंट्रोल करने में फेल रही है, इसलिए नागरिक संशोधन विधेयक व दूसरे मुद्दे पर ध्यान दे रही है।

देश में बेरोजगारी चरम पर है। देश के हर इलाके में छात्र आंदोलन कर रहे हैं। नौकरी की तलाश में युवा सड़क पर उतर रहे हैं। लेकिन मोदी सरकार कुछ नहीं कर रही है। मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड़ नौकरी का वादा किया था, जो फेल हो गया है। देश में नौकरी की भारी कमी है। संसद में गृह मंत्री अमित शाह हर मुद्दे पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हैं। 

 

 

Web Title: Modi government failed to control employment, inflation: Shashi Tharoor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे