लाइव न्यूज़ :

मोदी सरकार ने जैश-ए-मोहम्मद के कुख्यात कमांडर आशिक अहमद नेंगरू को आतंकी घोषित किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 18, 2022 20:02 IST

मोदी सरकार ने बीते 15 दिनों के भीतर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कुख्यात कमांडर आशिक अहमद नेंगरू समेत कुल चार अन्य को आतंकवादी घोषित किया है।

Open in App
ठळक मुद्देजैश कमांडर आशिक अहमद नेंगरू को मोदी सरकार ने आतंकी घोषित किया हैपुलवामा का रहने वाला नेंगरू जम्मू-कश्मीर में हुई कई बड़ी आतंकी घटनाओं में शामिल रहा हैकश्मीर में अशांति पैदा करने के लिए नेंगरू अपने पाक आकाओं से हुक्म लेता है

दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार ने सोमवार को प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कुख्यात कमांडर आशिक अहमद नेंगरू को आतंकवादी घोषित कर दिया है। जैश कमांडर आशिक अहमद नेंगरू जम्मू-कश्मीर में हुई कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है।

मोदी सरकार ने बीते 15 दिनों के भीतर नेंगरू समेत कुल चार अन्य को आतंकवादी घोषित किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि नेंगरू जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने और कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का आरोपी है। मंत्रालय ने कहा कि 34 साल का नेंगरू कश्मीर में आतंक का पूरा नेटवर्क ऑपरेट कर रहा है।

उसके द्वारा जम्मू कश्मीर में ऐसी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे प्रदेश में आतंक और खौफ का वातावरण बन रहा है। इसके लिए नेंगरू पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से दिशा-निर्देश लेता है। यही कारण है कि भारत सरकार ने नेंगरू को सुरक्षा और अमन के लिए खतरे बताते हुए गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत आतंकवादी घोषित किया है।

नेंगरू का जन्म 20 नवंबर 1987 को कश्मीर के पुलवामा में हुआ है। उसका भाई अब्बास अहमद नेंगरू भी जैश ए मोहम्मद का एक सक्रिय आतंकवादी था, जिसे सुरक्षाबलों ने साल 2013 में मार गिराया था। फरवरी 2020 में एनआईए द्वारा समन भेजे जाने के बाद नेंगरू अपने परिवार के साथ लापता हो गया था। 

नेंगरू साल 2013 में पुलवामा में एक पुलिसकर्मी और 2020 में एक आम नागरिक की हत्या में शामिल था। वह आतंकी कृत्यों और आतंकवादियों को हथियारों की अवैध आपूर्ति के लिए धन मुहैया कराता रहा है। नेंगरू को आतंकवादी घोषित किए जाने के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां ​​अब उसकी संपत्ति भी कुर्क कर सकती हैं और साथ ही उससे जुड़े किसी भी व्यक्ति पर कानून सम्मत धाराओं में मामला दर्ज कर सकती हैं। 

घाटी का वह 36वां शख्स है, जिसे केंद्र सरकार द्वारा आतंकवादी घोषित किया गया है। नेंगरू ने जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर के भतीजे इदरीस को सांबा सीमा के जरिए जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कराने में भी मदद की थी। उसकी गतिविधियां स्पष्ट रूप से जैश ए मोहम्मद के सरगना के साथ उसकी निकटता की ओर इशारा करती हैं।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि अपने परिवार के साथ उसके लापता होने से पता चलता है कि उसकी लौटने की कोई योजना नहीं है। सरकार ने गत आठ अप्रैल को लश्कर-ए-तैयबा के सरगना और 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के बेटे हाफिज तल्हा सईद को आतंकवादी घोषित किया था।

इसके तीन दिन बाद 11 अप्रैल को पाकिस्तानी नागरिक मोहिउद्दीन औरंगजेब आलमगीर को आतंकवादी घोषित किया गया था, जो 2019 में पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस पर हुए आतंकी हमले में शामिल था। पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर 2016 में हुए हमले में शामिल आतंकवादियों के पाकिस्तानी आका अली काशिफ जान को 12 अप्रैल को आतंकवादी घोषित किया गया था।

केंद्र ने 13 अप्रैल को मुश्ताक अहमद जरगर को आतंकवादी घोषित किया था, जो जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है और वह 1999 में इंडियन एअरलाइंस की उड़ान आईसी-814 के अपहरण के समय रिहा किए गए आतंकवादियों में से एक है। जैश-ए-मोहम्मद भारत में कई घातक हमलों के लिए जिम्मेदार रहा है। 

टॅग्स :जैश-ए-मोहम्मदआतंकवादीआतंकी हमलाजम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई