बोडो समझौते पर हस्ताक्षर के वक्त किये गये सभी वादों को पूरा करने के लिए मोदी, भाजपा प्रतिबद्ध: शाह

By भाषा | Updated: January 24, 2021 19:03 IST2021-01-24T19:03:18+5:302021-01-24T19:03:18+5:30

Modi, BJP committed to fulfill all promises made at the time of signing of Bodo Agreement: Shah | बोडो समझौते पर हस्ताक्षर के वक्त किये गये सभी वादों को पूरा करने के लिए मोदी, भाजपा प्रतिबद्ध: शाह

बोडो समझौते पर हस्ताक्षर के वक्त किये गये सभी वादों को पूरा करने के लिए मोदी, भाजपा प्रतिबद्ध: शाह

कोकराझार(असम), 24 जनवरी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि एक साल पहले किये गए बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) समझौते ने पूर्वोत्तर में उग्रवाद को समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू की है।

शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अतीत में विभिन्न उग्रवादी संगठनों के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए, लेकिन वह अपने वादों को निभाने में नाकाम रही।

शाह ने कहा, ‘‘मैं यहां यह बताने के लिए आया हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा बीटीआर समझौते के प्रावधानों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो क्षेत्र में शांति और विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह क्षेत्र में उग्रवाद के अंत की शुरुआत का प्रतीक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गृहमंत्री के तौर पर और प्रधानमंत्री का प्रतिनिधि होने के नाते, मैं आप सबको भरोसा दिलाता हूं कि क्षेत्र (बोडोलैंड) में जहां कभी हत्या, अपहरण और हिंसा हुआ करती थी, वह असम के सबसे विकसित हिस्से के तौर पर उभरेगा।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने शासन के दौरान हिंसा नहीं रोक सकी और शांति नहीं ला सकी ‘‘लेकिन वह हमें सलाह देने से बाज नहीं आ रही।’’

शाह ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि उसने अपने शासन काल के दौरान शांति एवं विकास के लिए क्या किया था? प्रधानमंत्री (मोदी) ने वादे किये और उन्हें पूरा किया। हमने बहुत हिंसा देखी है, जब शांति और विकास का वक्त है।’’

उन्होंने बीटीआर समझौता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार में असम के सभी समुदायों के राजनीतिक अधिकार, संस्कृति और भाषा सुरक्षित है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री शनिवार को असम में थे और उन्होंने एक लाख से अधिक स्थानीय मूल के लोगों को भूमि पट्टे वितरित किए। राज्य सरकार ने पहले ही बोडो को असम की सहायक भाषा बना दिया है।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘राज्य के सभी समुदायों की समृद्ध संस्कृति, भाषा और विरासत की रक्षा, संरक्षण और संवर्धन के लिए कई उपाय किए गए हैं।’’

शाह ने कहा कि केवल भाजपा ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में असम को भ्रष्टाचार , उग्रवाद और प्रदूषण मुक्त बना सकती है।

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में हालिया पंचायत चुनाव के दौरान एक भी गोली नहीं चली। इसी तरह, असम में हालिया बीटीसी चुनाव हिंसा मुक्त संपन्न हुए, जिसमें 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

शाह ने जोर देते हुए कहा, ‘‘आज की रैली में सभी समुदायों की मौजूदगी उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब है जो बोडो क्षेत्रों में हिंसा और खूनखराबा करने में संलिप्त रहे हैं। लोगों ने यहां साबित कर दिया है कि वे भारत मां की संतान हैं। ’’

बोडोलैंड प्रांतीय क्षेत्र जिले (बीटीएडी) में शांति के लिए तैयार किये गए बीटीआर समझौते पर पिछले साल 27 जनवरी को केंद्र सरकार, असम सरकार, नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ़ बोडोलैंड के सभी चार गुटों और तत्कालीन बोडोलैंड प्रांतीय परिषद प्रमुख हगराम मोहिलरी द्वारा हस्ताक्षर किये गए थे।

शाह ने यह भी कहा कि बीटीआर में सड़क नेटवर्क के विकास के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अब बीटीसी (बोडोलैंड टेरिटोरियल कौंसिल) प्रमुख प्रमोद बोडो को आश्वस्त किया है कि समझौते में किये गये सभी वादों और मौखिक रूप से किये गये वादों को भी पूरा किया जाएगा क्योंकि आत्मनिर्भर बोडोलैंड के बगैर आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार नहीं हो सकता। ’’

उन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा के आसानी से जीत हासिल करने का भरोसा जताया।

उन्होंने कहा, ‘‘बीटीसी चुनाव एक ट्रेलर था।’’

शाह ने आत्मसमर्पण कर चुके कुछ उग्रवादियों को दिन में पुनर्वास पैकेज भी वितरित किये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi, BJP committed to fulfill all promises made at the time of signing of Bodo Agreement: Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे