मोदी और योगी ने अवकाश नहीं लिया, विपक्ष घर बैठकर ट्विटर-ट्विटर खेल रहा : शर्मा

By भाषा | Updated: October 3, 2021 22:51 IST2021-10-03T22:51:25+5:302021-10-03T22:51:25+5:30

Modi and Yogi did not take leave, opposition playing Twitter-Twitter sitting at home: Sharma | मोदी और योगी ने अवकाश नहीं लिया, विपक्ष घर बैठकर ट्विटर-ट्विटर खेल रहा : शर्मा

मोदी और योगी ने अवकाश नहीं लिया, विपक्ष घर बैठकर ट्विटर-ट्विटर खेल रहा : शर्मा

आगरा, तीन अक्टूबर भारतीय किसान यूनियन-भानु गुट की रविवार को टूंडला के इमलियां में हुई किसान महापंचायत में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां एक भी दिन अवकाश नहीं लिया है तो वहीं विपक्ष के नेता घर बैठकर ट्विटर-ट्विटर खेल रहे हैं।

शर्मा ने कहा, ‘‘भानुजी और उनके गुट को नमन है जिसने राष्ट्र विरोधी कृत्य करने वालों से अलग होकर आवाज उठाई। मोदी और योगी सरकार में हर गांव के हर घर में बिजली पहुंची है। सड़क पहुंची और पानी पहुंचा है। मोदी जी ने योगी के माध्यम से घर-घर शौचालय बनवाए जिससे किसानों के लिए किया गया काम विपक्ष के लिए चिंता का विषय बन गया है।’’

विपक्ष पर निशाना साधते हुए शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोई नेता नहीं मिलता तो हैदराबाद से नेता बुलाते हैं और योगी सरकार को सांप्रदायिक बताते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें सबका विकास करना है। बुलडोजर माफिया पर चला है तो विपक्ष को दर्द हो रहा है।’’

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘किसान समृद्धि आयोग के माध्यम से भानुजी द्वारा उठाई गयी हर मांग को शामिल किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi and Yogi did not take leave, opposition playing Twitter-Twitter sitting at home: Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे