लाइव न्यूज़ :

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के काफिले पर मोबिल ऑयल फेंका गया

By भाषा | Updated: August 23, 2021 23:07 IST

Open in App

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के काफिले पर उनके संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में सोमवार को असामाजिक तत्वों ने मोबिल ऑयल फेंका जिसके छींटे मंत्री के कपडे़ पर भी पडे़। हालांकि, पारस ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान मोबिल (वाहनों के इंजन में इस्तेमाल तेल) उनपर पड़ने से इनकार किया, पर मोबिल ऑयल के छींटे उनके कपडों पर देखे गए। केंद्रीय मंत्री ने इसे पुलिस और प्रशासन की विफलता बताते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने उपद्रव करने की कोशिश की। हाजीपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राघव दयाल ने बताया मंत्री के काफिले में 40 वर्ष की एक महिला जिसके हाथ में लोजपा का झंडा था ने एक थैले में मोबिल की बोतल रखी थी जिसे पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि काफिला में उपद्रव करने वाले पांच लोगों की पहचान कर ली गई है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पारस केंद्रीय मंत्री बनने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर एक अभिनंदन समारोह में शामिल होने आए थे। पारस ने अभिनंदन समारोह में शामिल होने के बाद स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्वयं को लोजपा के संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान का वास्तविक राजनीतिक उत्तराधिकारी होने का दावा किया।लोजपा संस्थापक के पुत्र चिराग पासवान द्वारा आर्शीवाद यात्रा के तहत हाल में हाजीपुर का दौरा करने पर कटाक्ष करते हुए पारस ने कहा ,‘‘ वह अपने संसदीय क्षेत्र जमुई की जनता द्वारा ‘रिजेक्ट’ कर दिए जाने के बाद हाजीपुर में ‘खाक छान’ रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि हाजीपुर और मुजफ्फरपुर के बीच एक खाद्य प्रसंस्करण विश्वविद्यालय खोलने की पहल उनके मंत्रालय द्वारा की जा रही है। बिहार सरकार से भूमि मिलने के बाद बहुत जल्द विश्वविद्यालय का काम शुरू करा दिया जाएगा। हाल में हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में मंत्री बनाए गए पारस ने लोजपा के चार अन्य सांसदों के समर्थन से दिवंगत रामविलास पासवान के पुत्र और अपने भतीजे चिराग पासवान को अपदस्थ कर लोकसभा में पार्टी नेता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए थे। इससे पूर्व सोमवार की दोपहर पारस पटना हवाई अड्डे पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पारस गुट में शामिल पार्टी के सासंद प्रिंस राज, महबूब अली कैसर, वीणा देवी, चन्दन सिंह और पूर्व सासंद सूरजभान सिंह सहित पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार महागठबंधनः कहां फंस रहा पेंच?, आज दिल्ली में बैठक, 1-2 दिन में सीट बंटवारे पर फैसला, कांग्रेस को नहीं मिलेंगी 70 सीट

भारतरामविलास पासवान की पुण्यतिथिः पशुपति कुमार पारस ने किया प्रण?, चिराग पासवान को सभी सीट पर मात दूंगा, परिवार में दरार और बढ़ी

भारततेजस्वी यादव के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव और भतीजे चिराग पासवान को सीएम देखना चाहते हैं चाचा पशुपति कुमार पारस?, बिहार में सियासी हलचल

भारतराजद 136, कांग्रेस 52, वाम दल 34 और मुकेश साहनी को मिलेगा 20 सीट?, बंटवारे का फार्मूला लालू यादव ने किया फाइनल!, सहयोगी दल नाराज

भारतसीट बंटवारे और मुख्यमंत्री पद को लेकर महागठबंधन में खींचतान?, राजद प्रमुख लालू यादव ने बेटे तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए कसी कमर, जनता से संपर्क

भारत अधिक खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर