करुणानिधि के नाम बेटे स्टालिन का भावुक खत, 'बिना बताए कहां चले गए, क्या एक बार 'अप्पा' कह लूं'

By पल्लवी कुमारी | Published: August 8, 2018 11:25 AM2018-08-08T11:25:30+5:302018-08-08T11:25:30+5:30

राजनीति के इस पुरोधा ने 7 अगस्त 2018 चेन्नई के कावेरी अस्पताल में आखिरी सांस ली। शाम  6 बजकर 10 मिनट पर चेन्नई के कावेरी अस्पताल में निधन हुआ। करुणानिधि के मौत से पूरे देश में शोक की लहर है। 

MK Stalin open letter for father DMK Karunanidhi, 'Shall I call you Appa' | करुणानिधि के नाम बेटे स्टालिन का भावुक खत, 'बिना बताए कहां चले गए, क्या एक बार 'अप्पा' कह लूं'

करुणानिधि के नाम बेटे स्टालिन का भावुक खत, 'बिना बताए कहां चले गए, क्या एक बार 'अप्पा' कह लूं'

नई दिल्ली, 8 अगस्त: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री रहे एम करुणानिधि 50 सालों तक राज्य की प्रमुख पार्टी डीएमके के सर्वेसर्वा भी रहे। राजनीति के इस पुरोधा ने 7 अगस्त 2018 चेन्नई के कावेरी अस्पताल में आखिरी सांस ली। शाम  6 बजकर 10 मिनट पर चेन्नई के कावेरी अस्पताल में निधन हुआ। करुणानिधि के मौत से पूरे देश में शोक की लहर है। 

करुणानिधि के निधन से राज्य शोक में है। उनके प्रशंसक बेकाबू हो गए हैं। लेकिन इसी बीच करुणानिधि के बेटे और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने अपने पिता के नाम एक ऐसा खत लिखा, जिसने सबकी आंखें नम कर दी। उन्होंने लेटर में लिखा, ''क्या मैं आपको 'अप्पा' कह लूं। मैंने आपको हमेशा एक (Thalaivare) थलैवरे ( नेता) कहा है लेकिन क्या आज मैं आपको एक बार अप्पा कह लूं। एक बार आप मुझे क्या फिर  "my dear brothers"(मेरे भाई कह कर बुलाएंगे) ये मुझे द्रविड़ समाज के लिए काम करने की हिम्मत देता था। 


 स्टालिन ने लिखा है- 'आप जहां भी जाते थे ,वह जगह मुझे जरूर बताते थे। अब आप मुझे बिना बताए कहां चले गए? आप हमें लड़खड़ाता छोड़ कहां चले गए? 33 साल पहले आपने बताया था कि आपकी स्मृति में क्या लिखा जाना चाहिए। 'यहां वह शख्स लेटा है जिसने सारी जिंदगी बिना थके काम किया.'' क्या अब आपने तय कर लिया है कि आप तमिल समाज के लिए काम कर चुके हैं?'' 

'या क्या आप कहीं छिप कर देख रहे हैं कि क्या कोई आपके 80 साल के सामाजिक जीवन की उपलब्धियों को पीछे छोड़ सकता है? 3 जून को अपने जन्मदिन पर मैंने आपसे आपकी क्षमता का आधा मांगा था, क्या अब आप अरिग्नार अन्ना से मिले? अपने दिल को भी मुझे देंगे? क्योंकि उस बड़े दान से हम आपके आधूरे सपनों और आदर्शों को पूरा करेंगे।'

बता दें कि 28 जुलाई को कावेरी हॉस्पिटल के आईसीयू में करुणानिधि को एडमिट करवाया गया था। शुरुआती इलाज के बाद उनका ब्‍लड प्रेशर कंट्रोल में कर लिया गया था। शनिवार रात को हॉस्पिटल ने एक बयान जारी कर कहा था कि करुणानिधि के स्‍वास्‍थ्‍य को 'अस्‍थाई झटका' लगा है। हॉस्पिटल ने कहा कि उनके 'अंग सामान्‍य हो रहे हैं। 

करुणानिधि का स्वास्थ्य अक्टूबर 2016 से ठीक नहीं है और कुछ दिन पहले ट्रेकोस्टोमी ट्यूब बदलने के लिए उनका ऑपरेशन किया गया था।25 जुलाई को करुणानिधि की पेशाब नली में इंफेक्शन की शिकायत मिली थी, जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा था। इनका जन्म 3 जून 1924 को एक साधारण परिवार में हुआ था। करुणानिधि 1957 में पहली बार चुनाव जीत कर  तमिलनाडु विधान सभा में पहुंचे। 1969 में वह पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने। करुणानिधि करीब पांच दशकों से लंबे राजनीतिक करियर में पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने। करुणानिधि छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़ गए थे और द्रविड़ सम्मान आंदोलन में और हिंदी विरोधी आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। राजनीतिक को पूर्णकालिक करियर बनाने से पहले करुणानिधि तमिल सिनेमा के प्रमुख हस्ती बन चुके थे। उनके लिखे नाटकों, लेखों और फिल्मों ने उन्हें तमिल भाषी समाज में बेहद लोकप्रिय बना दिया था।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: MK Stalin open letter for father DMK Karunanidhi, 'Shall I call you Appa'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे