मिजोरम के खेल मंत्री आठ महीनों तक गरीब परिवारों के राशन का खर्च उठाएंगे

By भाषा | Updated: June 2, 2021 12:02 IST2021-06-02T12:02:46+5:302021-06-02T12:02:46+5:30

Mizoram Sports Minister will bear the cost of ration for poor families for eight months | मिजोरम के खेल मंत्री आठ महीनों तक गरीब परिवारों के राशन का खर्च उठाएंगे

मिजोरम के खेल मंत्री आठ महीनों तक गरीब परिवारों के राशन का खर्च उठाएंगे

आइजोल, दो जून कोविड-19 महामारी के कारण कई लोगों के बेरोजगार होने और खाद्य सामग्री खरीदने में आ रही मुश्किलों को देखते हुए मिजोरम के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयते और पूर्व मंत्री सी वुल्लुअइया अपने अपने इलाके के गरीब लोगों के राशन का खर्च उठा कर रहे हैं।

2018 के विधानसभा चुनावों में आइजोल पूर्व-द्वितीय निर्वाचन क्षेत्र से जीते रॉयते ने घोषणा की है कि वह आठ महीनों तक अपने क्षेत्र के 11,000 से अधिक गरीब लोगों के राशन का खर्च वहन करेंगे और वह अपने पैसे से यह खर्च उठाएंगे, न कि सरकारी निधि से।

खेल मंत्री ने मई में 11,087 लोगों के राशन का खर्च उठाया।

मिजोरम में आइजोल पूर्व-द्वितीय क्षेत्र कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है।

आइजोल फुटबॉल क्लब के मालिक रॉयते ने कहा कि वह 2018 में विधानसभा चुनाव में निर्वाचित होने के बाद से ही गरीब लोगों के लिए अपना मासिक वेतन बचा रहे हैं।

इस बीच, पूर्व कानून मंत्री और प्रतिष्ठित पत्रकार सी वुल्लुअइया ने भी मई में आइजोल में दाव्रपुई वेंगटर क्षेत्र के 500 से अधिक गरीब परिवारों के राशन का खर्च उठाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mizoram Sports Minister will bear the cost of ration for poor families for eight months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे