मिजोरम सरकार ने नर्स भर्ती में ‘विसंगतियों’ को लेकर जेडएमसी निदेशक को नोटिस भेजा

By भाषा | Updated: October 8, 2021 12:45 IST2021-10-08T12:45:59+5:302021-10-08T12:45:59+5:30

Mizoram government sends notice to ZMC director over 'discrepancies' in nurse recruitment | मिजोरम सरकार ने नर्स भर्ती में ‘विसंगतियों’ को लेकर जेडएमसी निदेशक को नोटिस भेजा

मिजोरम सरकार ने नर्स भर्ती में ‘विसंगतियों’ को लेकर जेडएमसी निदेशक को नोटिस भेजा

आइजोल, आठ अक्टूबर मिजोरम सरकार ने हाल में नर्सों की भर्ती में कथित विसंगतियों को लेकर जोराम मेडिकल कॉलेज (जेडएमसी) के निदेशक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

राज्य प्रशासन ने प्रदेश के इकलौते मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. जॉन जोमिंगथांगा से बृहस्पतिवार को जल्द से जल्द स्पष्टीकरण देने को कहा। ऐसा आरोप है कि कुछ ‘नर्सों’, जिनके पास नर्सिंग का कोई प्रमाणपत्र नहीं था, उनकी भर्ती की गयी और उनका कोई निजी साक्षात्कार भी नहीं लिया गया।

भर्ती में कथित विसंगतियों को लेकर पांच अक्टूबर से स्वयंसेवी नर्स अस्पताल में प्रदर्शन कर रही हैं। इनकी एक सीमित अवधि के लिए अप्रैल में भर्ती की गयी थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया गया।

मुख्य विपक्षी दल जोराम पीपुल्स मूवमेंट और प्रभावशाली संगठन मिजो स्टूडेंट्स यूनियन ने राज्य सरकार से परिणामों को रद्द करने का भी अनुरोध किया है।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग ने पिछले महीने जेडएमसी में अनुबंध के आधार पर 50 नर्सों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए थे। 27 से 30 सितंबर के बीच हुए निजी साक्षात्कार के नतीजे चार अक्टूबर को घोषित किए गए। हालांकि नतीजों का विभिन्न वर्गों ने कड़ा विरोध किया। स्वयंसेवी नर्सों ने मांग की कि नतीजों में 14 अक्टूबर को या उससे पहले सुधार किया जाए।

जेडएमसी में एक स्वयंसेवी नर्स ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनमें से कम से कम 103 नर्स अस्पताल में काम कर रही हैं। उनकी 22,000 रुपये के मासिक वेतन पर कम से कम 100 दिनों के लिए भर्ती की गयी थी। उसने दावा किया कि सरकार के विज्ञापन में यह स्पष्ट जिक्र किया गया कि स्वयंसेवी नर्सों को 50 पदों पर भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी लेकिन उनमें से केवल 14 ही चुनी गयी।

उसने आरोप लगाया कि कम से कम तीन उम्मीदवारों को बिना निजी साक्षात्कार लिए चुन लिया गया। साथ ही उसने दावा किया कि उन्हें पिछले दो महीने से वेतन नहीं दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mizoram government sends notice to ZMC director over 'discrepancies' in nurse recruitment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे