आइजोल, 19 मार्च मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर 17 अप्रैल को सरछिप विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव स्थगित करने की मांग की है। सीएमओ के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को लिखे अपने पत्र में चुनाव आयोग से चुनाव की तारीख 16 अप्रैल करने की अपील की है क्योंकि 17 अप्रैल को मिजोरम में ‘सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट चर्च’ का ‘सबबथ’ है, जिसे काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।
राज्य में इस गिरजाघर से संबंधित लोगों की संख्या अच्छी-खासी है और यदि 17 अप्रैल को उपचुनाव हुए तो उनमें से कई अपने वोट नहीं डालेंगे।
गिरजाघर समूहों ने भी चुनाव की तिथि बदलने की अपील की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।