मिशनरीज ऑफ चैरिटी में बच्चों की बिक्री पर बवाल, RSS की मांग- मदर टेरेसा से वापस लेना चाहिए भारत रत्न

By आदित्य द्विवेदी | Published: July 14, 2018 08:38 AM2018-07-14T08:38:22+5:302018-07-14T08:38:22+5:30

मदर टेरेसा को पिछले साल ही वेटिकन से संत की उपाधि मिली है। तुली ने कहा कि मदर टेरेसा ने कभी भी 'लोक कल्याण के लिए काम नहीं किया।'

Missionaries of Charity Mother Teresa Bharat Ratna RSS demand | मिशनरीज ऑफ चैरिटी में बच्चों की बिक्री पर बवाल, RSS की मांग- मदर टेरेसा से वापस लेना चाहिए भारत रत्न

मिशनरीज ऑफ चैरिटी में बच्चों की बिक्री पर बवाल, RSS की मांग- मदर टेरेसा से वापस लेना चाहिए भारत रत्न

रांची,14 जुलाईः झारखंड में मिशनरीज ऑफ चैरिटी के रांची स्थित निर्मल हृदय संस्थान से बच्चा बेचे जाने की खबर सामने आने के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने मदर टेरेसा पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि अगर मदर टेरेसा से जुड़ी इस संस्था से बच्चे बेचने की बात सही साबित होती है तो उनसे भारत रत्न सम्मान वापस ले लेना चाहिए। शुक्रवार को आरएसएस के प्रचारक राजीव तुली और बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इस बातो को जोर-शोर से उठाया है। मदर टेरेसा को पिछले साल ही वेटिकन से संत की उपाधि मिली है। तुली ने कहा कि मदर टेरेसा ने कभी भी 'लोक कल्याण' के लिए काम नहीं किया। सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इसका समर्थन किया है। इससे पहले ममता बनर्जी ने कहा था कि मदर टेरेसा को दुर्भावनावश बदनाम करने के लिए निशाना बनाया जा रहा है।

मदर टेरेसा ने बहुत मेहनत से मिशनरीज ऑफ चैरिटी संस्था बनाई थी और उन्हें संत का दर्जा मिला। समाज के सबसे पिछड़े और ऐसे लोगों के लिए इस संस्था की स्थापना हुई थी, जिसका दुनिया में अपना कोई नहीं। इसके लिए उन्हें भारत रत्न के साथ-साथ नोबेल पुरस्कार भी मिला। लेकिन, झारखंड की राजधानी रांची स्थित इस संस्था की संचालिका ने उनकी वर्षों की तपस्या को मिट्टी में मिला दिया। मिशनरीज ऑफ चैरिटी की यह शाखा बच्चों की खरीद-फरोख्त के बड़े केंद्र के रूप में बदनाम हो गई है। एक नवजात की बिक्री का खुलासा होने के बाद नित नए खुलासे हो रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- मदर टेरेसा संस्था से बेचा गया एक और बच्चा बरामद, अविवाहित लड़की ने दिया था जन्म

सूत्रों के अनुसार मिशनरीज ऑफ चैरिटी ने झारखंड के नवजातों को अवैध तरीके से कोलकाता, केरल, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश की मिशनरीज की संस्थाओं में फादर, सिस्टर और नन बनाने के लिए भेजा है। अब इसी संस्था द्वारा नवजात शिशुओं को बेचे जाने की खबर सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस कारगर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ेंः- झारखंड: मदर टेरेसा चैरिटी संस्था बनी बच्चों के सौदेबाजी का अड्डा, तीन साल में 280 मासूम गायब

इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराये जाने की अनुशंसा राज्य के डीजीपी डीके पांडेय ने गृह सचिव से की है। डीजीपी ने अपने पत्र में कहा है कि यह एक गंभीर मामला है और मिशनरीज ऑफ चैरिटी से जुडे तमाम संस्थानों की जांच सीबीआई से करवाई जाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिशनरीज ऑफ चैरिटी और इससे जुडी छह संस्थाओं को मिले विदेशी फंड के आअधार पर हीं सीबीआई से जांच कराने की अनुशंसा की गई है। गृह सचिव को भेजे पत्र में जिक्र है कि साल 2006 से 2011 तक इन संस्थाओं को द फॉरेन कंट्रीव्यूशन रेगुलेशन एक्ट (एफसीआरए) के तहत विदेशों से 927.27 करोड़ रुपये मिले हैं।

*संवाद्दाता एस.पी. सिन्हा से Inputs लेकर

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें।

Web Title: Missionaries of Charity Mother Teresa Bharat Ratna RSS demand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे