मदर टेरेसा संस्था से बेचा गया एक और बच्चा बरामद, अविवाहित लड़की ने दिया था जन्म

By एस पी सिन्हा | Published: July 9, 2018 05:17 PM2018-07-09T17:17:35+5:302018-07-09T17:17:35+5:30

निर्मल हृदय केन्द्र से बच्चा बेचने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने संस्था की दो सिस्टर कोंसीलिया व अनिमा को गिरफ्तार कर लिया।

Jharkhand: Another child found who is sold by Mother Teresa institution, 2 arrested | मदर टेरेसा संस्था से बेचा गया एक और बच्चा बरामद, अविवाहित लड़की ने दिया था जन्म

मदर टेरेसा संस्था से बेचा गया एक और बच्चा बरामद, अविवाहित लड़की ने दिया था जन्म

रांची, 9 जुलाईः झारखंड की राजधानी रांची में मिशनरीज ऑफ चैरिटी के निर्मल हृदय केन्द्र से बेचे गये एक और बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस बच्चे को राजधानी के मोरहाबादी स्थित हरिहर सिंह रोड से बरामद किया है। पुलिस और चाइल्ड वेलफेयर कमिटी ने इस सिलसिले में संयुक्त कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिशनरी ऑफ चैरिटी की ओर से संचालित निर्मल हृदय केंद्र में रहनेवाली चान्हो निवासी लड़की का बच्चा बेचा गया था। बच्चा मोरहाबादी के हरिहर सिंह रोड स्थित भरत सहाय के घर में किराये पर रहनेवाले ओमेंद्र कुमार सिंह की पत्नी दीपधारी देवी को बेचा गया था।

इसके बदले निर्मल हृदय केंद्र की सिस्टर कोंसीलिया और कर्मचारी अनिमा इंदवार ने 50,000 रुपये लिये थे। चान्हो निवासी लड़की ने 30 दिसंबर 2017 को सदर अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने बच्चा बेचने के आरोप में सिस्टर कोंसीलिया व अनिमा इंदवार को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के क्रम में उन लोगों ने कांटाटोली, मोरहाबादी और सिमडेगा में बच्चा बेचे जाने का बात बताई थी। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर मोरहाबादी से बच्चे को बरामद किया गया। बच्चे को कोतवाली थाने में रखा गया है। पुलिस उसे आरोग्य भवन स्थित करूणा नामक संस्था को दे देगी। सूत्रों के अनुसार, कुछ अन्य जगहों पर भी बच्चा बेचे जाने की जानकारी मिली है।

सूचना के मुताबिक चान्हो के नावाडीह की रहने वाली एक अविवाहित लडकी ने 31 दिसंबर 2017 को सदर अस्पताल में इस बच्चे को जन्म दिया था। इसके बाद नवजात को निर्मल हृदय केन्द्र की सिस्टर कौंसीलिया एवं अनिमा इंदवार के द्वारा मोरहाबादी के हरिहर सिंह रोड स्थित भरत सहाय के घर किराये में रह रहे पति अमरेन्द्र कुमार सिंह और पत्नी दीपधारी देवी को पचास हजार रुपये में बेच दिया गया था। उधर गैरकानूनी रूप से बच्चा खरीदने के लिए पुलिस सिंह दंपत्ति पर भी कांड दर्ज करेगी। 

बता दें कि निर्मल हृदय केन्द्र से बच्चा बेचने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने संस्था की दो सिस्टर कोंसीलिया व अनिमा को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ में रांची में दो और सिमडेगा में एक बच्चे को बेचने का खुलासा हुआ। यूपी के सोनभद्र की दंपति की शिकायत पर छानबीन के बाद चाइल्ड वेलफेयर कमिटी ने पूरा मामले से पर्दा उठाया। अब तक जांच में 6 बच्चों के बेचने की बात सामने आई है। सोनभद्र की दंपति से रुपये ले लिये गये लेकिन बच्चा नहीं दिया गया। इसको लेकर दंपति ने चाइल्ड वेलफेयर कमिटी से शिकायत की थी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Jharkhand: Another child found who is sold by Mother Teresa institution, 2 arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे