तीन दिन से लापता विवाहिता का शव तालाब में मिला

By भाषा | Updated: July 18, 2021 18:16 IST2021-07-18T18:16:05+5:302021-07-18T18:16:05+5:30

Missing married woman's body found in pond for three days | तीन दिन से लापता विवाहिता का शव तालाब में मिला

तीन दिन से लापता विवाहिता का शव तालाब में मिला

सुल्तानपुर (उप्र), 18 जुलाई सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में रविवार को एक विवाहिता का शव तालाब में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार कूरेभार थाना क्षेत्र के गोपालपुर के पास स्थित तालाब में एक विवाहिता का शव ग्रामीणों ने जब देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तालाब से विवाहिता के शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान मिथलेश (35) पत्नी संजय के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका तीन दिन पूर्व अपने घर से लापता हो गई थी।

थानाध्यक्ष कूरेभार अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मृतका मिथलेश अपने मायके आई हुई थी और तीन दिन पहले घर से शाम को शौच के लिए निकली थी और वापस लौट कर नहीं आई। उन्होंने बताया कि घर वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता न चलने पर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दी थी।

उन्होंने बताया कि आज रविवार को सुबह ग्रामीणों ने तालाब में एक महिला का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि शव बाहर निकाले जाने के बाद उसकी पहचान मिथलेश के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और मृतका को मिर्गी की बीमारी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Missing married woman's body found in pond for three days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे