तेज प्रताप यादव ने किया बड़ा ऐलान, उनकी बड़ी बहन मीसा भारती हीं होगी पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार
By एस पी सिन्हा | Updated: April 17, 2019 14:08 IST2019-01-03T17:56:12+5:302019-04-17T14:08:45+5:30
तेजप्रताप ने साफ कहा कि वह आज से ही इसके लिए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है और उनका पहला दौरा मनेर से शुरू हुआ जो अब चलता रहेगा. तेजप्रताप ने राजद के भाई वीरेन्द्र के दावे को खारिज करते हुए कहा कि किसी के ताल ठोकने से नहीं होगा. मीसा भारती मेरी बहन है और हम उनके साथ मजबूती से खड़े हैं.

तेज प्रताप यादव ने किया बड़ा ऐलान, उनकी बड़ी बहन मीसा भारती हीं होगी पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव में भले ही देर हो लेकिन तेजप्रताप ने न केवल मीसा भारती को पाटलिपुत्र सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया बल्कि उनके लिए प्रचार का आगाज भी कर दिया. तेजप्रताप ने ऐलान किया है कि उनकी बडी बहन मीसा भारती फिर एक बार पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से ही चुनाव लडेंगी. गुरुवार (3 जनवरी) जनता दरबार के बाद तेजप्रताप सीधे मनेर निकल गए और अपनी बहन के लिए रोड शो करने लगे.
उन्होंने ढोल-नगाड़ों और घोड़ों के साथ जुलुस निकाला. तेजप्रताप का काफिला बहन मीसा भारती के लिए लोगों का समर्थन मांगता दिखा. तेजप्रताप का ये प्रचार पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में हो रहा है. पटना से सटे शाहपुर में तेजप्रताप यादव का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया और समर्थन देने की बात कही.
तेजप्रताप ने साफ कहा कि वह आज से ही इसके लिए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है और उनका पहला दौरा मनेर से शुरू हुआ जो अब चलता रहेगा. तेजप्रताप ने राजद के भाई वीरेन्द्र के दावे को खारिज करते हुए कहा कि किसी के ताल ठोकने से नहीं होगा. मीसा भारती मेरी बहन है और हम उनके साथ मजबूती से खड़े हैं.
दरअसल, राजद नेता और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र भी इसी क्षेत्र से आते हैं और वह चुनाव लडने की तैयारी कर रहे हैं. यह भी चर्चा है कि लालू और तेजस्वी भी चाहते हैं कि भाई वीरेन्द्र पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडें. लेकिन मीसा और तेजप्रताप की जिद भाई वीरेन्द्र के सपनों पर पानी फेर सकती है.
यहां बता दें कि मीसा भारती ने अगला लोकसभा चुनाव पाटलिपुत्र सीट से लडने का मन बना लिया है. इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरु कर दी है. मीसा के समर्थक उनके पोस्टर को उनके संसदीय क्षेत्र में लगाने में जुट गए हैं. मीसा भारती की पोस्टर जिसमें वह पाटलीपुत्र लोकसभा की जनता को नए साल और मकर सक्रांति की शुभकामनाएं दी गई है. उसे पूरे क्षेत्र में लगवाया जा रहा है.
पार्टी ने भले ही अपने लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है. लेकिन उम्मीदवार अपने नाम की घोषणा से पहले ही चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. कुछ ऐसी ही स्थिति लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती की है. मीसा भारती ने पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी ठोक दी है. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में रामकृपाल यादव ने मीसा भारती को मात दी थी.