जम्मू-कश्मीर के रियासी में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 26, 2021 20:45 IST2021-06-26T20:45:02+5:302021-06-26T20:45:02+5:30

Minor raped in Jammu and Kashmir's Reasi, accused arrested | जम्मू-कश्मीर के रियासी में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के रियासी में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

जम्मू, 26 जून जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में 10 वर्षीय एक बच्ची से कथित तौर पर एक व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आरोपी व्यक्ति को शिकायत मिलने के कुछ ही घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी ने लड़की से कथित तौर पर तब दुष्कर्म किया जब वह घर से थोड़ी दूर पानी भरने गई थी। उन्होंने कहा कि आरोपी ने उसे अकेले देखकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

प्रवक्ता ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस ने भादंवि की धारा 376 (दुष्कर्म) और बच्चों का यौन शोषण से संरक्षण संबंधी पोक्सो अधिनियम की धाराओं के तहत कटरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया।

उन्होंने कहा कि पुलिस दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

प्रवक्ता ने कहा कि पीड़ित की चिकित्सीय जांच डॉक्टरों के एक बोर्ड द्वारा की गई और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत उसका बयान रियासी से संयुक्त मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराया गया। उन्होंने कहा कि आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने रियासी पुलिस थाने के महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी उपनिरीक्षक कुसुम सुलाखिया के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minor raped in Jammu and Kashmir's Reasi, accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे