पुल की रेलिंग से लटकता मिला नाबालिग लड़की का शव

By भाषा | Updated: July 20, 2021 21:42 IST2021-07-20T21:42:44+5:302021-07-20T21:42:44+5:30

Minor girl's body found hanging from railing of bridge | पुल की रेलिंग से लटकता मिला नाबालिग लड़की का शव

पुल की रेलिंग से लटकता मिला नाबालिग लड़की का शव

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), 20 जुलाई गोरखपुर मंडल के देवरिया जिले में मंगलवार को एक नाबालिग लड़की का शव एक पुल की रेलिंग से लटकता मिला।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में पटनावा पुल की रेलिंग से नेहा पासवान (17) का शव लटकता मिला। वह महुआडीह थाना क्षेत्र के सेवरही खर्ग निवासी अमरनाथ पासवान की बेटी थी।

नेहा के छोटे भाई विवेक ने संवाददाताओं को बताया कि उसके चाचा ने सोमवार शाम कपड़े धोने को लेकर उसकी बहन की पिटाई की थी। जब वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई तो वह उसे जिला अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

विवेक का आरोप है कि उसके चाचा ने नेहा के शव को पटनावा पुल से नीचे फेंक दिया लेकिन उसके कपड़े पुल की रेलिंग के एक हुक से फंस गए जिसकी वजह से शव लटक गया।

नेहा का पिता अमरनाथ पासवान पंजाब में एक निजी कंपनी में काम करता है और उसका पूरा परिवार गांव में रहता है। नेहा कक्षा नौ की छात्रा थी।

देवरिया के पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने बताया नेहा को उसके चाचाओं ने बुरी तरह मारा-पीटा और जब वह मर गई तो उसका शव पटनावा पुल से नीचे फेंकने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट का इंतजार है और उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minor girl's body found hanging from railing of bridge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे