केरल में नाबालिग लड़की से बलात्कार, पीड़िता के दोस्त समेत चार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 20, 2021 20:15 IST2021-10-20T20:15:15+5:302021-10-20T20:15:15+5:30

Minor girl raped in Kerala, four including victim's friend arrested | केरल में नाबालिग लड़की से बलात्कार, पीड़िता के दोस्त समेत चार गिरफ्तार

केरल में नाबालिग लड़की से बलात्कार, पीड़िता के दोस्त समेत चार गिरफ्तार

कोझिकोड (केरल), 20 अक्टूबर केरल के कोझिकोड जिले में अनुसूचित जाति की एक नाबालिग लड़की को कथित तौर पर नशे की दवा मिला हुआ जूस पिलाकर चार लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। बलात्कार के आरोपियों में से एक पीड़िता का दोस्त है।

पुलिस ने कहा कि चारों को आज गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि घटना तीन अक्टूबर को एक पर्यटन स्थल पर हुई थी। पुलिस के अनुसार, एक आरोपी 17 वर्षीय पीड़िता का दोस्त है जिसने उसे घुमाने के लिए बुलाया था और उसे पर्यटन स्थल पर लेकर गया। वहां पहुंचने के बाद लड़की के दोस्त ने कथित तौर पर उसे नशे की दवा मिला हुआ जूस पिलाया और बाद में चारों ने उसके साथ बलात्कार किया।

पुलिस ने कहा कि पीड़िता डरी हुई थी और उसने इसके बारे में दो सप्ताह तक किसी को कुछ नहीं बताया। बाद में उसने अपने परिवार को आपबीती सुनाई जिन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर एक मामला दर्ज किया गया है।

विपक्षी दल कांग्रेस ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सत्ताधारी वाम लोकतांत्रिक मोर्चे पर हमला बोला और आरोप लगाया है कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में विफल रही है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीशन ने सरकार से इस पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minor girl raped in Kerala, four including victim's friend arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे