दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय एक बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और दो नाबालिगों को भी पकड़ा है। दुमका के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि घटना 11 अगस्त की है लेकिन पीड़िता के पिता ने 20 अगस्त की रात को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीड़िता की चिकित्सकीय जांच कराई है। एसडीपीओ ने बताया कि पीड़िता छठे क्लास की छात्रा है और गाँव में अपनी दादी के साथ रहती है। उसके माता-पिता दूसरे गाँव में रहते हैं। 11 अगस्त की रात सभी आरोपी लड़की के घर में घुसे और डरा-धमका कर उसके साथ उन्होंने दुष्कर्म। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।