करंट लगने से नाबालिग की मौत

By भाषा | Updated: February 27, 2021 11:28 IST2021-02-27T11:28:06+5:302021-02-27T11:28:06+5:30

Minor dies due to electric shock | करंट लगने से नाबालिग की मौत

करंट लगने से नाबालिग की मौत

महोबा (उप्र), 27 फरवरी उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के मंगरौल खुर्द गांव में शुक्रवार दोपहर निर्माणाधीन दीवार की तराई करते समय करंट की चपेट में आकर 11 साल के एक बच्चे की मौत हो गयी और एक नाबालिग झुलस गया।

इस सिलसिले में पुलिस ने निर्माण कार्य कराने वाले तीन ठेकेदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

कुलपहाड़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवींद्र कुमार तिवारी ने शनिवार को बताया कि मंगरौल खुर्द गांव में शुक्रवार दोपहर निर्माणाधीन दीवार की तराई करते समय 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आकर एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गयी और एक नाबालिग गंभीर रूप से झुलस गया।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और जख्मी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तिवारी ने बताया कि बच्चे के पिता की तहरीर पर निर्माण कार्य करा रहे जल निगम के तीन ठेकेदारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी गयी है।

एसएचओ ने बताया कि ठेकेदारों ने दोनों नाबालिगों को 50-50 रुपये देने का लालच देकर तराई के काम में लगाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minor dies due to electric shock

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे