छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार करने, उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में नाबालिग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 20, 2021 22:10 IST2021-07-20T22:10:00+5:302021-07-20T22:10:00+5:30

Minor arrested for raping, blackmailing girl student by giving her intoxicants | छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार करने, उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में नाबालिग गिरफ्तार

छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार करने, उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में नाबालिग गिरफ्तार

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), 20 जुलाई जिला पुलिस ने नौवीं कक्षा की छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार करने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।

पीड़िता के परिजन की ओर से प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक देहात अतुल शर्मा ने मंगलवार को बताया कि कोतवाली क्षेत्र निवासी नाबालिग आरोपी ने पड़ोस में रहने वाली नौवीं की छात्रा के साथ दोस्ती की और फिर उसे नशीला पदार्थ देकर उसके साथ बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने छात्रा की अश्लील तस्वीरें निकालीं और उसे ब्लैकमेल करने लगा।

शर्मा ने बताया कि घटना के एक महीने बाद छात्रा ने अपने परिजन को इस बारे में बताया, जिन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी।

अधिकारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के नाबालिग होने के कारण उसे किशोर कारागार गौतमबुद्ध नगर भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minor arrested for raping, blackmailing girl student by giving her intoxicants

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे