लाइव न्यूज़ :

रेलवे परिसर और ट्रेन में मास्क नहीं लगाने पर जुर्माने वाला नियम 6 महीने के लिए बढ़ा, जानिए कितना है फाइन

By विनीत कुमार | Updated: October 7, 2021 17:17 IST

रेलवे परिसर या ट्रेनों में यात्रा के दौरान मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये तक का जुर्माना लगाए जाने का नियम अभी अगले 6 महीने तक बरकरार रहेगा। रेलवे की ओर से ये निर्देश जारी किए गए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देरेलवे परिसर या ट्रेन में यात्रा के दौरान अभी भी मास्क लगाना अनिवार्यरेल मंत्रालय के अनुसार मास्क नहीं लगाने पर यात्रियों से 500 रुपये तक का जुर्माना वसूला जा सकता है।इसी साल अप्रैल में रेलवे ने ये नियम जारी किया था, इसे अब 6 महीने के लिए और बढ़ाया गया है।

नई दिल्ली: रेल मंत्रालय ने रेलवे परिसर या ट्रेन में यात्रा के दौरान मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना लगाए जाने के नियम को और 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है। रेल मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई। रेल मंत्रालय ने कहा कि ये नियम अभी 6 महीने या अगला निर्देश आने तक जारी रहेंगे। 

दरअसल कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद लागू हुए इस नियम के तहत रेलवे परिसर में या ट्रेनों मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।  रेलवे ने इसी साल अप्रैल में भारत में कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना लगाने का नियम जारी किया था।

रेलवे ने क्या कहा था आदेश में?

रेलवे द्वारा अप्रैल में जारी आदेश में कहा गया था, ‘कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जारी विशिष्ट दिशानिर्देशों में मास्क पहनना शामिल है। ’ 

इसमें कहा गया है कि मास्क के अनिवार्य उपयोग और जुर्माने को अब भारतीय रेलवे (रेलवे परिसर में स्वच्छता को प्रभावित करने वाली गतिविधियों के लिए दंड) नियम, 2012 के तहत सूचीबद्ध किया जाएगा, जिसमें रेल परिसर में थूकने वालों के लिए भी जुर्माने का प्रावधान है। 

आदेश ने कहा गया था, ‘कोविड-19 स्थिति के मद्देनजर, किसी व्यक्ति द्वारा मास्क नहीं पहनने और रेलवे परिसर (ट्रेनों सहित) में प्रवेश करने और थूकने एवं इस तरह के कृत्य पर रोक लगाना अस्वच्छ परिस्थितियों के निर्माण से बचने के लिए महत्वपूर्ण है जिससे जीवन और सार्वजनिक स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है।’

भारत में कम हो रहा कोरोना का प्रकोप

बहरहाल, दूसरी लहर के बाद भारत में कोरोना के मामले घटने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 22,431 नए मामले सामने आए जबकि 318 लोगों की मौत हो गई।

एक्टिव मरीजों की भी संख्या घटकर 2,44,198 हो गई, जो 204 दिन में सबसे कम है। देश में लगातार 13 दिन से संक्रमण के 30 हजार से कम नए मामले ही सामने आ रहे हैं। देश में अभी 2,44,198 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.72 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,489 कमी दर्ज की गई है। 

टॅग्स :भारतीय रेलकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतयात्री ध्यान दें! अब IRCTC से टिकट बुक करने के लिए ये काम करना होगा जरूरी, लागू हुआ नया नियम

भारतछत्तीसगढ़ ट्रेन दुर्घटना जांच: परीक्षा में फेल और ट्रेन चलाते समय फोन पर लेता था जानकारी?, रेलवे ने अयोग्य लोको पायलट को किया नियुक्ति, 12 की मौत और 19 यात्री घायल

भारतव्लॉगर्स के खिलाफ सख्त हुआ रेलवे, भ्रामक जानकारी देने पर होगी कानूनी कार्रवाई

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार सीएम नीतीश कुमार की सास विद्यावती देवी के हुआ निधन, मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार ने लिखा- प्यारी नानी मां के देहांत से मन व्यथित...

भारतSIR 2026 Voter List: एड्रेस बदलने की वजह से नहीं भर पा रहे SIR फॉर्म? इन डॉक्यूमेंट्स से बन जाएगा काम

भारतभाजपा के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कांग्रेस नेत्री पल्लवी राज सक्सेना से रचाई शादी, देवास के आर्य समाज मंदिर से वायरल हुई तस्वीरें

भारतमहाराष्ट्र चुनावः 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान, स्थानीय निकायों में खाली पड़े 143 सदस्य पदों पर पड़े रहे वोट, जानें लाइव

भारतArunachal Pradesh Local Body Election Results 2025: 186 जिला परिषद सदस्य सीट की गिनती जारी, ग्राम पंचायत में 6,227 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित