नए डिजिटल मीडिया नियमों पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने मीडिया संगठनों से चर्चा की

By भाषा | Updated: March 11, 2021 20:48 IST2021-03-11T20:48:39+5:302021-03-11T20:48:39+5:30

Minister of Information and Broadcasting discusses media organizations on new digital media rules | नए डिजिटल मीडिया नियमों पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने मीडिया संगठनों से चर्चा की

नए डिजिटल मीडिया नियमों पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने मीडिया संगठनों से चर्चा की

नयी दिल्ली, 11 मार्च केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि नए डिजिटल मीडिया नियमों के परिप्रेक्ष्य में उन्होंने डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन (डीएनपीए) के साथ बैठक के बाद उनके सुझावों को नोट किया है।

मंत्री ने कहा कि उन्होंने आईटी (मध्स्थ दिशानिर्देश एवं डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) नियम, 2021 के परिप्रेक्ष्य में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इंडिया टुडे, दैनिक भास्कर, हिंदुस्तान टाइम्स, इंडियन एक्सप्रेस, टाइम्स ऑफ इंडिया, एबीपी, ईनाडु, दैनिक जागरण और लोकमत सहित डीएनपीए के प्रतिनिधियों से चर्चा की।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ओटीटी मंचों के साथ बैठक के बाद डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन के साथ आज चर्चा की। डिजिटल मीडिया के नए नियमों पर चर्चा की। उन्होंने नए नियमों का स्वागत किया और कुछ सुझाव दिए जिन्हें मैंने नोट कर लिया है।’’

जावड़ेकर ने उन्हें सूचित किया कि नए नियमों में डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स को कुछ जिम्मेदारियां दी गई हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से उनके हवाले से जारी बयान में कहा गया, ‘‘इनमें कोड ऑफ इथिक्स भी शामिल है जैसे भारतीय प्रेस परिषद् और केबल टेलीविजन नेटवर्क कानून के तहत कार्यक्रम कोड जैसे पत्रकारीय नियम।’’

जावड़ेकर ने विचार व्यक्त करने के लिए चर्चा में शामिल प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया और कहा कि सरकार मीडिया उद्योग के संपूर्ण विकास के लिए विचार-विमर्श की प्रक्रिया जारी रखेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minister of Information and Broadcasting discusses media organizations on new digital media rules

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे