बिहार में मंत्री लेसी सिंह को है बाहुबलियों से गंभीर खतरा, सांसदों पर भी आफत, सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा

By एस पी सिन्हा | Updated: August 21, 2024 16:26 IST2024-08-21T16:25:11+5:302024-08-21T16:26:49+5:30

पटना:  इसमें सीतामढ़ी से जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर और नवादा से भाजपा सांसद विवेक ठाकुर की सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस की खुफिया शाखा ने इनपुट दिया है।

Minister Lacey Singh in Bihar faces serious threat from armed forces MPs also in trouble government increased security | बिहार में मंत्री लेसी सिंह को है बाहुबलियों से गंभीर खतरा, सांसदों पर भी आफत, सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा

बिहार में मंत्री लेसी सिंह को है बाहुबलियों से गंभीर खतरा, सांसदों पर भी आफत, सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा

पटना:  बिहार में मंत्री और सांसदों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह फैसला बिहार सरकार की सुरक्षा समिति समन्वय की बैठक में लिया गया। इसमें मंत्री लेसी सिंह को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। जबकि सीतामढी से सांसद देवेश चंद्र ठाकुर और नवादा से सांसद विवेक ठाकुर को वाय श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया है। सरकार ने जल्द ही इन सभी नेताओं को उनके श्रेणी के अनुसार सुरक्षा मुहैया करने का निर्देश दिया है।

लेसी सिंह को पूर्णिया और आस-पास के बाहुबलियों से गंभीर खतरा महसूस किया गया है। मंत्री लेसी सिंह बिहार की ऐसी पहली मंत्री होंगी, जिन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जायेगी। दरअसल बिहार पुलिस की खुफिया शाखा ने सरकार को ये रिपोर्ट दी थी कि मंत्री को एक बाहुबली राजनेता से गंभीर खतरा है। हालिया दिनों में पूर्णिया जिले में दो चुनाव हुए हैं। लोकसभा चुनाव के साथ साथ रूपौली में विधानसभा चुनाव हुए हैं। दोनों चुनाव में मंत्री लेसी सिंह ने अपनी पार्टी की कमान संभाले रखा।

पुलिस को ये सूचना मिली थी कि इससे एक बाहुबली नेता समेत कुछ और असामाजिक तत्वों में बौखलाहट है और वे मंत्री को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके बाद लेसी सिंह को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला लिया गया। वहीं, बिहार सरकार ने राज्य के दो सांसदों को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला लिया है। इसमें सीतामढ़ी से जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर और नवादा से भाजपा सांसद विवेक ठाकुर की सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस की खुफिया शाखा ने इनपुट दिया है।

इसमें दोनों पर खतरा बताया गया है। इसके बाद बिहार सरकार की सुरक्षा संबंधी कमेटी ने दोनों सांसदों को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला लिया है। बिहार सरकार की ओर से फिलहाल सिर्फ तीन नेताओं को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जेड श्रेणी की सुरक्षा हासिल है।

वहीं, जदयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद संजय झा को बिहार सरकार की ओर से जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। अब मंत्री लेसी सिंह को इसी श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसके अलावा बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को जेड प्लस सुरक्षा हासिल है।

Web Title: Minister Lacey Singh in Bihar faces serious threat from armed forces MPs also in trouble government increased security

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे