वीडियो: बिहार के दानापुर में खनन विभाग की टीम पर हमला, बालू माफिया और ट्रक ड्राइवरों ने महिला अधिकारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

By आजाद खान | Published: April 18, 2023 09:13 AM2023-04-18T09:13:03+5:302023-04-18T09:53:19+5:30

मामले में आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि "बिहार सरकार के संज्ञान में ये बात आई है। नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देष दिया है कि वीडियो में दिखने वाले लोगों को चिह्नित कर, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।"

Mining Department officials attacked in Danapur Bihar sand mafia truck drivers chased thrashed woman officer | वीडियो: बिहार के दानापुर में खनन विभाग की टीम पर हमला, बालू माफिया और ट्रक ड्राइवरों ने महिला अधिकारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsसोशल मीडिया पर बिहार के दानापुर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में बालू माफिया और ट्रक ड्राइवरों द्वारा खनन विभाग के अधिकारी पर हमला करते देखा गया है। इन लोगों द्वारा एक महिला अधिकारी पर भी हमला हुआ है।

पटना:  बिहार के दानापुर के बिहटा प्रखंड का एक वीडियो सामने आया है जिसमें खनन विभाग के अधिकारी पर हमला होते दिख रहा है। वीडियो में कुछ लोगों को गाली देते हुए खनन विभाग के अधिकारी पर हमला करते हुए उन्हें दौड़ाते और मारते हुए देखा गया है। ऐसे में घटना की जानकारी मिलने के बाद कई थानों की पुलिस वहां पहुंची है। 

दरअसल, बालू की ओवरलोडिंग को चेक करने के लिए सोमवार को खनन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे। इस दौरान उन पर वहां बालू माफिया और ट्रक ड्राइवरों ने हमला बोल दिया और जमकर पथराव किए है। बता दें कि बालू की ओवरलोडिंग की चेकिंग के लिए एक महिला अधिकारी भी गई थी जिसके साथ भी मारपीट की घटना सामने आ रही है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, खनन विभाग के अधिकारियों को यह सूचना मिली थी कि बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव में बालू की ओवरलोडिंग हो रही है। ऐसे में सूचना के आधार पर जब जिला खनन पदाधिकारी और जिला महिला खनन इंस्पेक्टर समेत अन्य अधिकारी पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे और चेकिंग करने लगे तो उन पर हमला हो गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी है जिसमें खनन विभाग के अधिकारियों पर हमला होता दिख रहा है। 

यहां देखें वीडियो- नोट: वीडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है।

जारी वीडियो में यह देखा गया है कि अधिकारियों पर पथराव किए जा रहे है और वह वे लोग जान बचाकर घटनास्थल से भागते दिख रहे है। यही नहीं वीडियो में महिला अधिकारी पर हमला करते हुए देखा गया है और अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ा पीटा गया है। इस घटना से जुड़े सोशल मीडिया पर जारी वीडियो की पुलिस ने भी पुष्टी की है। 

44 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले में बोलते हुए पटना एसएसपी राजेश कुमार ने बताया है कि अब तक 44 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है। कुमार ने यह भी कहा है कि जिन लोगों ने महिला अधिकारी पर हमला किया है उनकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। उनके मुताबिक, इस हमले में जिला खनन अधिकारी और दो खनन निरीक्षकों सहित तीन घायल हुए हैं। सभी इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है। 

इस पर बोलते हुए आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि "बिहार सरकार के संज्ञान में ये बात आई है। नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देष दिया है कि वीडियो में दिखने वाले लोगों को चिह्नित कर, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।"
 

Web Title: Mining Department officials attacked in Danapur Bihar sand mafia truck drivers chased thrashed woman officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे