ममता के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में एमआईएमआईएम सदस्य गिरफ्तार

By भाषा | Published: December 6, 2019 05:38 AM2019-12-06T05:38:39+5:302019-12-06T05:38:39+5:30

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रहमान को दिन में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया जहां से उसे सात की दिन पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

MIMIM member arrested for posting objectionable against Mamta | ममता के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में एमआईएमआईएम सदस्य गिरफ्तार

ममता के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में एमआईएमआईएम सदस्य गिरफ्तार

Highlightsस्थानीय तृणमूल नेता इमादुल हक ने फेसबुक पोस्ट की निंदा करते हुए रहमान को कड़ी सजा देने की मांग की है। अधिकारी ने बताया कि 35 वर्षीय मोतीउर रहमान मालदा जिले के चंचोल इलाके का रहने वाला है

 सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात एक मदरसा शिक्षक को गिरफ्तार किया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी शिक्षक ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एमआईएमआईएम) का सदस्य है। अधिकारी ने बताया कि 35 वर्षीय मोतीउर रहमान मालदा जिले के चंचोल इलाके का रहने वाला है और ममता बनर्जी के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने एवं वायरल होने के कुछ घंटो बाद रात दो बजे उसे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा फेसबुक पोस्ट का सत्यापन किए जाने के बाद रहमान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत मामला किया गया है।

अधिकारी के मुताबिक तृणमूल समर्थक ने भी मदरसा शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रहमान को दिन में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया जहां से उसे सात की दिन पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। स्थानीय तृणमूल नेता इमादुल हक ने फेसबुक पोस्ट की निंदा करते हुए रहमान को कड़ी सजा देने की मांग की है। 

Web Title: MIMIM member arrested for posting objectionable against Mamta

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे