लाइव न्यूज़ :

एमआईबी ने एनबीएफ के स्वनियामक निकाय को मान्यता दी

By भाषा | Updated: August 23, 2021 16:02 IST

Open in App

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) ने न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन (एनबीएफ) के स्व-नियामक निकाय को आधिकारिक रूप से मान्यता दे दी है। एनबीएफ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि एमआईबी द्वारा एनबीएफ को आधिकारिक दर्जा देने के बाद यह संस्था भारत सरकार से मान्यता प्राप्त करने वाली पूरे देश में अपनी तरह की एकमात्र संस्था बन गई है। उसने कहा, ‘‘एनबीएफ के स्व-नियामक निकाय का भारत सरकार की मान्यता के सभी मानदंडों को पूरा करने वाले एकमात्र निकाय के रूप में उभरना और समाचार मीडिया क्षेत्र को विनियमित करने वाला एकमात्र मान्यता प्राप्त निकाय बनना पारदर्शिता, जवाबदेही और मजबूत स्व-नियमन के मूल सिद्धांतों के प्रति सबसे बड़े समाचार प्रसारक निकाय की प्रतिबद्धता को दोहराता है।’’ एनबीएफ ने कहा कि उसकी ‘प्रोफेशनल न्यूज ब्रॉडकास्टर्स स्टैंडर्ड अथॉरिटी’ (पीएनबीएसए) को भारत सरकार द्वारा मान्यता दिए जाने के बाद यह निकाय पारदर्शिता और जवाबदेही के उच्चतम मानकों के साथ एक मजबूत प्रणाली का निर्माण करने के लिए तैयार है। उसने कहा कि इस निकाय ने समाचार मीडिया और स्व-नियमन के क्षेत्र में एक बेजोड़ मिसाल कायम की है। उसने कहा कि वर्तमान में, पीएनबीएसए देश का एकमात्र निकाय है जिसने समाचार मीडिया के क्षेत्र में राष्ट्रीय मानकों के अनुपालन का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया है। समाचार मीडिया के लिए एकमात्र मान्यता प्राप्त स्व-नियामक निकाय बनने के लिए पीएनबीएसए की कड़ी समीक्षा की गई।एनबीएफ के अध्यक्ष अर्नब गोस्वामी ने निकाय को मान्यता दिए जाने के बाद कहा, ‘‘मैं एनबीएफ के संचालक निकाय के सभी सदस्यों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इसे संभव बनाने के लिए मेरे साथ काम किया है। हमारे लोकतंत्र को मजबूत करने और इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। मीडिया के स्व-नियमन के ढांचे को मजबूत करना इस दिशा में एक बड़ा कदम है और एनबीएफ चौबीसों घंटे इसी दिशा में काम कर रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम मीडिया में स्व-नियमन को और मजबूत करने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ काम करने की इच्छा रखते हैं।’’ एनबीएफ के महासचिव आर जय कृष्णा ने कहा, ‘‘हम टीवी समाचार प्रसारकों के लिए पंजीकृत आधिकारिक रूप से मान्यता प्राप्त पहले स्व-नियामक निकाय बनाए जाने के लिए आभारी हैं। हम भरोसा जताने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय और हमारे सदस्यों के शुक्रगुजार हैं।’’ केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम में नए संशोधनों के तहत पीएनबीएसए को एक स्व-नियामक निकाय के रूप में औपचारिक रूप से पंजीकृत किया गया है। एनबीएफ चैनलों में वर्तमान में 24 न्यूज, अलमाई सहारा, आईएनडी 24, इंडिया न्यूज गुजरात, इंडिया न्यूज हरियाणा, इंडिया न्यूज हिंदी, इंडिया न्यूज एमपीसीजी, इंडिया न्यूज पंजाबी, इंडिया न्यूज राजस्थान, रिपब्लिक बांग्ला, रिपब्लिक भारत, रिपब्लिक टीवी, सहारा समय, समय बिहार, समय महाराष्ट्र, समय राजस्थान, समय यूपी, टीवी5 कन्नड़, टीवी5 तेलुगू और अन्य चैनल शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतविश्वसनीयता कायम रखने की चुनौती 

भारतन्यूज चैनलों की भूमिका पर उठते सवाल?, ममदौट हिताड़ गांव के लोगों ने टीवी न्यूज चैनल नहीं देखने का किया फैसला

भारत2.17 करोड़ मोबाइल कनेक्शन काटे जाएंगे, 2.26 लाख मोबाइल हैंडसेट भी ब्लॉक करने की तैयारी, जानें क्या है वजह

बॉलीवुड चुस्की'IC 814: The Kandahar Hijack': सूचना और प्रसारण मंत्रालय पहुंची नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल, अधिकारियों के साथ बैठक

भारतLok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने एंकर अर्नब गोस्वामी को दिया इंटरव्यू, जानिए क्या कुछ कहा?

भारत अधिक खबरें

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट