ठाणे, 24 जुलाई महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने शनिवार को कहा कि म्हाडा बृहस्पतिवार को विनाशकारी भूस्खलन में तबाह हुए रायगढ़ जिले के तलिये गांव को गोद लेगा और उसका पुनर्निर्माण करेगा, जहां से अब तक 41 शव बरामद किए जा चुके हैं और कई लापता लोगों की तलाश जारी है। .
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) तबाह हुए क्षेत्र का पुनर्विकास करेगा। म्हाडा क्षेत्र में अच्छी तरह से मकान, स्कूल, अस्पताल, पूजा स्थलों आदि का निर्माण कर इसे एक मॉडल गांव बनाएगा।
आव्हाड ने कहा कि उनका विभाग मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के निर्देश पर यह काम कर रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।