धूल भरी आंधी के चलते दिल्ली में पारा लुढ़का

By भाषा | Updated: March 23, 2021 20:34 IST2021-03-23T20:34:55+5:302021-03-23T20:34:55+5:30

Mercury rolled in Delhi due to dust storm | धूल भरी आंधी के चलते दिल्ली में पारा लुढ़का

धूल भरी आंधी के चलते दिल्ली में पारा लुढ़का

नयी दिल्ली, 23 मार्च आसमान में बादल छाये रहने और धूल भरी आंधी के चलते मंगलवार को दिल्ली के अधिकतम तापमान में कुछ कमी दर्ज की गई। हालांकि, न्यूनतम तापमान बढ़ कर 21.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो इस साल अब तक का सर्वाधिक है।

मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से कुछ कम है। कुछ इलाकों में हल्की बौछार भी हुई।

दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 33.6, जबकि मंगलवार को 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी रही।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का पिछले 24 घंटे का औसत 244 रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mercury rolled in Delhi due to dust storm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे