भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्यों ने अपने हस्ताक्षर वाली टी-शर्ट मुख्यमंत्री चौहान को भेंट की

By भाषा | Updated: September 28, 2021 23:31 IST2021-09-28T23:31:00+5:302021-09-28T23:31:00+5:30

Members of Indian women's hockey team presented T-shirts with their signatures to CM Chouhan | भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्यों ने अपने हस्ताक्षर वाली टी-शर्ट मुख्यमंत्री चौहान को भेंट की

भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्यों ने अपने हस्ताक्षर वाली टी-शर्ट मुख्यमंत्री चौहान को भेंट की

भोपाल, 28 सितंबर तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को यहां एक समारोह में टीम की सभी सदस्यों के हस्ताक्षर वाली एक टी-शर्ट मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेंट की।

चौहान को यहां एक समारोह में फ्रेम की हुई यह टी-शर्ट महिला टीम की ओर से उपहार में दी गई।

समारोह में भारतीय महिला हॉकी टीम की प्रत्येक सदस्य को 31 लाख रुपये की राशि से सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने मध्य प्रदेश में एक विश्व स्तरीय हॉकी स्टेडियम बनाने की घोषणा की।

इस समारोह में प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. नरिंदर ध्रुव बत्रा और हॉकी इंडिया के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

इससे पहले चौहान ने अपने निवास पर महिला हॉकी टीम की सदस्यों के लिए दोपहर के भोजन की मेजबानी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Members of Indian women's hockey team presented T-shirts with their signatures to CM Chouhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे