बिहार विधान परिषद् के एक और सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित, राज्य में अब तक हो चुके हैं 23 हजार से ज्यादा मरीज

By भाषा | Updated: July 18, 2020 16:23 IST2020-07-18T16:23:12+5:302020-07-18T16:23:12+5:30

जद (यू) के विधान परिषद सदस्य खालिद अनवर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Member of Bihar Legislative Council infected with Coronavirus | बिहार विधान परिषद् के एक और सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित, राज्य में अब तक हो चुके हैं 23 हजार से ज्यादा मरीज

बिहार विधान परिषद् के एक और सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार में सत्तारूढ़ जद (यू) के एक और एमएलसी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।विधान परिषद सदस्य खालिद अनवर ने शनिवार को कहा कि उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पटना।बिहार में सत्तारूढ़ जद (यू) के एक और विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जद (यू) के विधान परिषद सदस्य खालिद अनवर ने शनिवार को कहा कि उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वह पटना में अपने घर में पृथक रह रहे हैं।

अनवर ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, "मैं पिछले तीन-चार दिनों से बुखार से पीड़ित था, जिसके बाद मैंने कोविड-19 जांच कराने का निर्णय किया।’’ उन्होंने कहा, "शुक्रवार को यहां एक निजी अस्पताल में मेरा रैपिड टेस्ट हुआ और दस मिनट के अंदर रिपोर्ट आ गई। चिकित्सकों की सलाह पर मैंने घर में खुद को पृथक कर लिया है।"

दो मंत्री भी हो चुके हैं संक्रमित

बिहार में कोविड-19 का तेजी से प्रसार हो रहा है और मंत्री, विधायक तथा शीर्ष अधिकारी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। राज्य के दो मंत्री विनोद कुमार सिंह और शैलेश कुमार भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

बिहार में 23300 से ज्यादा मामले

जद(यू) के एक नवनिर्वाचित एमएलसी गुलाम गौस के भी कुछ दिन पहले संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। बिहार में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 23,300 मामले सामने आए हैं और 174 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Member of Bihar Legislative Council infected with Coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे