पुलिस की सत्यापन रिपोर्ट प्रतिकूल रहने के चलते महबूबा का पासपोर्ट आवेदन खारिज

By भाषा | Updated: March 29, 2021 15:46 IST2021-03-29T15:46:04+5:302021-03-29T15:46:04+5:30

Mehbooba's passport application rejected due to adverse police verification report | पुलिस की सत्यापन रिपोर्ट प्रतिकूल रहने के चलते महबूबा का पासपोर्ट आवेदन खारिज

पुलिस की सत्यापन रिपोर्ट प्रतिकूल रहने के चलते महबूबा का पासपोर्ट आवेदन खारिज

श्रीनगर, 29 मार्च क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने पुलिस से एक ‘प्रतिकूल’ सत्यापन रिपोर्ट मिलने के आधार पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के पासपोर्ट का आवेदन खारिज कर दिया है।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख को भेजे गए पत्र में पासपोर्ट अधिकारी ने भारतीय पासपोर्ट के लिए महबूबा का आवेदन खारिज होने की सूचना उन्हें दी है। पत्र में कहा गया है कि केन्द्र शासित प्रदेश के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने उन्हें पासपोर्ट जारी करने के खिलाफ रिपोर्ट दी है।

पत्र में कहा गया है कि महबूबा इस फैसले के खिलाफ विदेश मंत्रालय द्वारा निर्धारित उच्च्स्तरीय फोरम पर अपील कर सकती हैं।

आवेदन खारिज होने पर पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि इससे कश्मीर में सामान्य हुए हालात की तस्वीर प्रदर्शित होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mehbooba's passport application rejected due to adverse police verification report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे