धनशोधन मामले में महबूबा मुफ्ती के भाई ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए

By भाषा | Updated: November 18, 2021 19:21 IST2021-11-18T19:21:15+5:302021-11-18T19:21:15+5:30

Mehbooba Mufti's brother appears before ED for questioning in money laundering case | धनशोधन मामले में महबूबा मुफ्ती के भाई ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए

धनशोधन मामले में महबूबा मुफ्ती के भाई ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए

नयी दिल्ली/श्रीनगर, 18 नवंबर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के भाई तसद्दुक हुसैन मुफ्ती धन शोधन मामले में बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए। अधिकारियों ने बताया कि धन शोधन निवारण कानून के प्रावधानों के तहत तसद्दुक ने बयान दर्ज कराया।

महबूबा के मुख्यमंत्री रहते वह पर्यटन मंत्री थे। अधिकारियों ने कहा कि महबूबा जब पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य की मुख्यमंत्री थीं तब तसद्दुक को कश्मीर स्थित कुछ व्यवसायियों से कथित तौर पर पैसा मिला था, जिसकी आपराधिक जांच हो रही है। इस मामले में ईडी अतीत में महबूबा से पूछताछ कर चुकी है। महबूबा ने बुधवार को पीटीआई-भाषा से कहा था कि राजनीतिक बदले की भावना से उनके भाई के विरुद्ध सम्मन भेजा गया था।

उन्होंने कहा था, “जैसे ही मैं किसी गलत काम के प्रति आवाज उठाती हूं, मेरे परिवार के किसी सदस्य को सम्मन भेज दिया जाता है। इस बार मेरे भाई को परेशान किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mehbooba Mufti's brother appears before ED for questioning in money laundering case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे