महबूबा मुफ्ती ने PM मोदी और PAK से की अपील, कहा- J-K को जंग का अखाड़ा मत बनाइए

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 21, 2018 15:05 IST2018-01-21T14:01:00+5:302018-01-21T15:05:36+5:30

महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी और पाक से शांति की अपील भी की है, उन्होंने कहा है, 'मैं प्रधानमंत्री और पाकिस्तान से गुजारिश करती हूं कि जम्मू-कश्मीर को जंग का अखाड़ा मत बनाइए।

mehbooba mufti pm narendra modi pakistan jammu kashmir battle | महबूबा मुफ्ती ने PM मोदी और PAK से की अपील, कहा- J-K को जंग का अखाड़ा मत बनाइए

महबूबा मुफ्ती ने PM मोदी और PAK से की अपील, कहा- J-K को जंग का अखाड़ा मत बनाइए

पाकिस्तान की ओर से  लगातार सीमा पर हमला जारी है। जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि इस समय देश के बॉर्डर पर खून की होली चल रही है। बारामूला में पुलिस कॉन्सटेबल पासिंग आउट परेड के दौरान कहा  गया कि पीएम मोदी कहते हैं कि देश विकास के रास्ते पर जा रहा है, लेकिन हमारे राज्य में कुछ उल्टा ही हो रहा है।

महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी और पाक से शांति की अपील भी की है,  उन्होंने कहा है, 'मैं पीएम और पाकिस्तान से गुजारिश करती हूं कि जम्मू-कश्मीर को जंग का अखाड़ा मत बनाइए, दोस्ती का पुल बनाइए। महबूबा ने पुलिस से अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनता के साथ भी सब्र दिखाएं।


इतना ही नहीं पुलिस परेड के दौरान महबूबा मुफ्ती ने ये भी कहा कि सूबे की पुलिस के सामने बड़ा चैलेंज है। लॉ एंड ऑर्डर बनाने के लिए जनता को संभालना उनके लिए एक मुश्किल काम है। 2017 में सुरक्षाहबलों ने घाटी में 206 आतंकियों को ढेर किया है। साथ ही 75 युवाओं को वापस मुख्यधारा में लाया गया है. ये वो युवक थे, जो या तो आतंक के साथ जुड़ चुके थे या फिर जुड़ने वाले थे। सीजफायर उल्लंघन और आतंकियों से मुठभेड़ में भी जवानों की शहादत बढ़ी है।

Web Title: mehbooba mufti pm narendra modi pakistan jammu kashmir battle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे