महबूबा ने पीडीपी के ढांचे में बदलाव किया, नए पदाधिकारियों, पीएसी सदस्यों को नामित किया

By भाषा | Updated: March 15, 2021 17:46 IST2021-03-15T17:46:45+5:302021-03-15T17:46:45+5:30

Mehbooba changes PDP structure, nominates new office bearers, PAC members | महबूबा ने पीडीपी के ढांचे में बदलाव किया, नए पदाधिकारियों, पीएसी सदस्यों को नामित किया

महबूबा ने पीडीपी के ढांचे में बदलाव किया, नए पदाधिकारियों, पीएसी सदस्यों को नामित किया

श्रीनगर, 15 मार्च पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को पार्टी के सांगठनिक ढांचे में फेरबदल किया और नए पदाधिकारियों के साथ ही राजनीतिक मामलों की समिति के नए सदस्यों को भी नामित किया।

पीडीपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने वरिष्ठ नेता अब्दुल रहमान वीरी को पार्टी का उपाध्यक्ष नामित किया, जबकि जी. एन. लोन हंजुरा, सुरिंदर चौधरी, अमरीक सिंह रीन और आरशीद मलिक को पार्टी का महासचिव नामित किया गया है।

उन्होंने बताया, ‘‘पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पिछले महीने सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पार्टी के सांगठनिक ढांचे में बदलाव किया है।’’

महबूबा ने पार्टी के 14 सदस्यीय राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) भी बनाई है।

प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री पीएसी की खुद ही अध्यक्ष होंगी। उन्होंने अब्दुल हमीद कोशीन, राजिंदर मन्हास और अशोक जोगी को पार्टी में राज्य सचिव बनाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mehbooba changes PDP structure, nominates new office bearers, PAC members

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे