मेघालय ने नीदरलैंड, ब्रिटेन को हल्दी, अदरक पाउडर का निर्यात किया

By भाषा | Published: June 23, 2021 04:52 PM2021-06-23T16:52:10+5:302021-06-23T16:52:10+5:30

Meghalaya exports turmeric, ginger powder to Netherlands, UK | मेघालय ने नीदरलैंड, ब्रिटेन को हल्दी, अदरक पाउडर का निर्यात किया

मेघालय ने नीदरलैंड, ब्रिटेन को हल्दी, अदरक पाउडर का निर्यात किया

शिलॉन्ग, 23 जून मेघालय के मंत्री बांटीडोर लिंगदोह ने बुधवार को बताया कि लकाडोंग हल्दी और अदरक पाउडर को पहली बार नीदरलैंड और ब्रिटेन को निर्यात किया गया है।

हल्दी की लकाडोंग किस्म वेस्ट जयंतिया हिल्स के लकाडोंग इलाके में पैदा होती है। इसे दुनिया में हल्दी की सबसे अच्छी किस्मों में से एक माना जाता है, जिसमें करक्यूमिन की मात्रा लगभग 6.8 से 7.5 प्रतिशत होती है।

लिंगदोह ने बताया कि उच्च गुणवत्ता वाला अदरक पाउडर री-भोई जिले के गांवों से प्राप्त किया जाता है। मंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘करीब 150 किलोग्राम लकाडोंग हल्दी और 150 किलोग्राम अदरक पाउडर नीदरलैंड भेजा गया। इसके अलावा, 210 किलोग्राम लकाडोंग हल्दी और पांच किलोग्राम अदरक पाउडर ब्रिटेन भेजा गया है।’’

उन्होंने कहा कि इन दोनों देशों में उपभोक्ताओं की मांग के बाद यह निर्यात परीक्षण के तहत किया गया है और राज्य सरकार ने इस प्रक्रिया में सहायता की थी।

मंत्री ने कहा कि इन दो जिलों में महिला स्वयं सहायता समूहों से प्राप्त इन उत्पादों का निर्यात पिछले साल शुरू हो गया होता, लेकिन महामारी के कारण ऐसा नहीं किया जा सका।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meghalaya exports turmeric, ginger powder to Netherlands, UK

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे