मेघालय कोयला खदान हादसा : बचाव अभियान मंगलवार को भी रहा जारी

By भाषा | Updated: June 1, 2021 14:12 IST2021-06-01T14:12:53+5:302021-06-01T14:12:53+5:30

Meghalaya coal mine accident: Rescue operation continues on Tuesday | मेघालय कोयला खदान हादसा : बचाव अभियान मंगलवार को भी रहा जारी

मेघालय कोयला खदान हादसा : बचाव अभियान मंगलवार को भी रहा जारी

शिलांग एक जून मेघालय के जयंतिया जिले में एक कोयला खदान के अंदर फंसे हुए कम से कम पांच प्रवासी श्रमिकों का पता लगाने के लिए मंगलवार को भी राहत एवं बचाव अभियान जारी रहा। लापता हुए प्रवासी श्रमिक असम और त्रिपुरा के रहने वाले हैं। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।

यह हादसा रविवार को उम्पलेंग इलाके में उस समय हुआ जब डायनामाइट विस्फोट के बाद खदान में पानी भर गया और श्रमिक उसमें फंस गए।

पुलिस अधीक्षक जगपाल सिंह धनोआ ने बताया कि खदान के प्रबंधक को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। खदान प्रबंधक इस हादसे के बाद फरार हो गया और उसने लोगों को इसका खुलासा नहीं करने की धमकी भी थी।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इस मामले में अब तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जोकि कोरोना वायरस से संक्रमित है इसलिए उसे एक सरकारी केन्द्र में रखा गया है।

राज्य सरकार के मुताबिक खदान में असम के चार जबकि त्रिपुरा का एक श्रमिक फंसा हुआ है।

इस बीच, विपक्ष के नेता मुकुल संगमा ने इस घटना के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मेघालय में अवैध कोयला खनन बिना रोक-टोक के चल रहा है।

कांग्रेस नेता ने इससे पहले भी राज्य में अवैध और अवैज्ञानिक खनन और कोयले के परिवहन का मुद्दा उठा चुके हैं।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने 2014 में अपने एक फैसले में असुरक्षित और अवैज्ञानिक तरीके से कोयला खनन और उसके परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meghalaya coal mine accident: Rescue operation continues on Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे