सबरूम में सीमा बाड़ को लेकर बीएसएफ और बीजीबी के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही

By भाषा | Updated: January 28, 2021 22:14 IST2021-01-28T22:14:22+5:302021-01-28T22:14:22+5:30

Meeting between BSF and BGB over border fence in Sabroom was inconclusive | सबरूम में सीमा बाड़ को लेकर बीएसएफ और बीजीबी के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही

सबरूम में सीमा बाड़ को लेकर बीएसएफ और बीजीबी के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही

अगरतला, 28 जनवरी दक्षिण त्रिपुरा जिले के सबरूम उपमंडल में कांटेदार तार की बाड़ के निर्माण को लेकर बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के बीच हुई बातचीत बेनतीजा रही। बीएसएफ ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक सूत्र ने बताया कि सबरूम के आयलमारा में पांच किलोमीटर की दूरी पर तार की बाड़ के निर्माण पर चर्चा करने के लिए बुधवार को उप महानिरीक्षक (डीआईजी) स्तर की बैठक हुई जो बीजीबी की आपत्तियों के कारण अनिर्णायक रही।

सूत्र ने यहां बताया, ‘‘बीजीबी के साथ एक और बैठक जल्द ही आयोजित की जाएगी और समस्या का समाधान बातचीत के माध्यम से किये जाने की संभावना है क्योंकि दोनों सीमा रक्षकों और दोनों देशों के बीच संबंध बहुत सौहार्दपूर्ण हैं।’’

गृह मंत्रालय (एमएचए) ने हाल ही में त्रिपुरा सरकार को सबरूम में शेष 5.58 किलोमीटर हिस्से में कांटेदार तार की बाड़ लगाने के लिए कहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meeting between BSF and BGB over border fence in Sabroom was inconclusive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे