मेरठ में 'अलादीन के चिराग' के नाम पर एक डॉक्टर को लगा दिया 31 लाख रुपये का चूना, दो गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

By विनीत कुमार | Updated: October 31, 2020 13:12 IST2020-10-31T13:05:18+5:302020-10-31T13:12:08+5:30

मेरठ में 'अलादीन का चिराग' बेचकर एक डॉक्टर से 31 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Meerut con artists cheated a doctor by selling Alladin chirag at 31 lakh rupees two arrested | मेरठ में 'अलादीन के चिराग' के नाम पर एक डॉक्टर को लगा दिया 31 लाख रुपये का चूना, दो गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

मेरठ में डॉक्टर से 31 लाख रुपये की ठगी

Highlightsडॉक्टर को 'अलादीन का चिराग' बेचकर ठगे 31 लाख रुपये, पुलिस ने दो लोगों गिरफ्तार किया25 अक्टूबर को पुलिस में की डॉक्टर एलए खान ने ठगी की शिकायत, मामले में एक महिला अभी भी फरार

'अलादीन के जादुई चिराग' की कहानी आपने खूब सुनी होगी। इसमें अलादीन के हाथ एक ऐसे चिराग के हाथ लगने की कहानी है, जिसे घिसने से जिन्न बाहर आता है और उसमें किसी की भी सभी इच्छाओं को पूरा करने की क्षमता है। अब इस कहानी का सहारा लेकर उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक डॉक्टर से ठगी करने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने अब डॉक्टर को 'अलादीन का चिराग' बेचकर 31 लाख रुपये ठगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक चिराग भी इनसे जब्त किया गया है। ठग इतने शातिर और चालाक थे कि इन्होंने डॉक्टर का भरोसा जीतने के लिए उसकी नजरों के सामने चिराग रगड़ कर 'जिन्न' भी बुलाकर दिखाया।

पुलिस के सामने 25 अक्टूबर को डॉक्टर कान ने दर्ज कराई शिकायत

डॉक्टर एलए खान को जब अपने साथ ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने 25 अक्टूबर को पुलिस के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराई और पूरी कहानी बताई। डॉक्टर खान ने पुलिस को बताया कि इकरमुद्दीन और अनीस नाम के लोगों ने उनसे ये ठगी की।

डॉक्टर के अनुसार वे इनलोगों से उस समय मिले जब उन्होंने एक महिला का उपचार शुरू किया। इन लोगों ने महिला को अपनी मां बताया था।

डॉक्टर खान ने अपनी शिकायत में कहा, 'मैं उनकी मां के इलाज के लिए नियमित तौर पर उनके घर जाने लगा। ये सिलसिला करीब एक महीने तक चला। इसी दौरान उन्होंने बातों-बातों में एक बाबा का जिक्र किया, जिसके बारे में वे कहते थे कि वे उनके घर भी आ चुके हैं। उन्होंने मुझे बातों में धीरे-धीरे फुसलाना शुरू किया और बार-बार बाबा से मिलने को कहते रहे।' 

पहले 1.5 करोड़ में चिराग बेचने की कही थी बात

डॉक्टर के अनुसार उसके कुछ दिनों बाद बाद वे उस बाबा से भी मिले। डॉक्टर खान ने बताया, 'इसके बाद इन सब ने कहा कि वे 1.5 करोड़ में मुझे एक ऐसा चिराग दे सकते हैं जिससे संपत्ति, अच्छा स्वास्थ्य और अच्छा भाग्य जीवन में आएगा। उन्होंने बताया कि ये अलादीन का चिराग है। इस पर मैंने कहा कि मैं केवल 31 लाख रुपये दे सकता हूं।'

डॉक्टर खान ने बताया कि एक मौके पर तो इन्होंने 'जिन्न' को मेरे सामने ला खड़ा किया। उन्होंने कहा, 'मैं उस समय नहीं जानता था कि वह शख्स कौन है। बाद में मुझे अहसास हुआ कि इनमें से एक आरोपी जिन्न के ड्रेस में मेरे सामने आया था।'

वहीं, मेरठ के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमने पाया है कि यही लोग शहर में दूसरे घरों में भी गए और 'तंत्र विद्या' आदि के नाम पर परिवारों को धोखा दिया। हमने अब तक तीन लोगों की संलिप्तता इसमें पाई है। दो को गिरफ्तार किया गया है। एक महिला अभी इस मामले में फरार है।'

Web Title: Meerut con artists cheated a doctor by selling Alladin chirag at 31 lakh rupees two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे