मक्का मस्जिद केस: जावेद अख्तर ने NIA पर कसा तंज तो भड़की बीजेपी ने ऐसे दिया जवाब

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 18, 2018 16:55 IST2018-04-18T16:55:25+5:302018-04-18T16:55:25+5:30

जावेद अख्तर ने एनआईए कोर्ट पर तंज कसते हुए कहा है कि अब उसके पास अंतरधार्मिक शादियों की जांच करने का पूरा समय होगा।

Mecca Masjid Case: javed akhtar Comment on NIA bjp counter attack | मक्का मस्जिद केस: जावेद अख्तर ने NIA पर कसा तंज तो भड़की बीजेपी ने ऐसे दिया जवाब

मक्का मस्जिद केस: जावेद अख्तर ने NIA पर कसा तंज तो भड़की बीजेपी ने ऐसे दिया जवाब

मुंबई, 18 अप्रैल: 2007 के हैदराबाद की मक्का मस्जिद ब्लास्ट मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने स्वामी असीमानंद समेत सभी आरोपियों को 16 अप्रैल को बरी कर दिया था। इस मामले पर फिल्म गीतकार जावेद अख्तर ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को तंज भरी बधाई दी है। 

जावेद अख्तर ने एनआईए कोर्ट पर तंज कसते हुए कहा है कि अब उसके पास अंतरधार्मिक शादियों की जांच करने का पूरा समय होगा। जावेद अख्तर ने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, 'मिशन पूरा हुआ! मक्का मस्जिद केस में भव्य सफलता के लिए एनआईए को मेरी बधाई। अब उनके पास अंतरधार्मिक शादियों की जांच करने का समय होगा।'


जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर बीजेपी ने भी उनपर पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा, शायद आपके अंदर कांग्रेस के 'हिंदू आतंकवाद' की भी आलोचना करने की ईमानदारी होती। 



बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा ने ट्वीट कर कहा, ऐसा लगता है कि फिल्मों में आपने जैसी फिक्शनल स्क्रिप्ट लिखी उसी से राहुल गांधी प्रेरणा ले रहे हैं। जावेद अख्तर काश ऐसी ही ईमानदारी कांग्रेस के 'हिंदू टेरर' की आलोचना में दिखाते। 

यह भी पढ़ें- मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस: बीजेपी ने कहा 'हिंदू आतंकवाद' पर माफी मांगें सोनिया और राहुल गांधी

गौरतलब है कि हैदराबाद की मक्का मस्जिद ब्लास्ट मामले में फैसला सुनाने के कुछ ही घंटों बाद स्पेशल एनआईए कोर्ट के जज रविंदर रेड्डी ने इस्तीफा दे दिया था। जज रविंदर रेड्डी ने इस्तीफे के पीछे निजी कारण बताया था।

क्या है मक्का मस्जिद विस्फोट मामला?

18 मई 2007 को हैदराबाद की मक्का मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान विस्फोट हुआ। इस धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई थी और 58 लोग घायल हुए थे। इस घटना को लेकर खूब हंगामा हुआ। लोग सड़कों पर निकल आए। पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़पें हुई। इसमें पांच और लोग मारे गए। इस मामले की 11 महीने तक जांच चली जिसमें 160 चश्मीदीद गवाहों के बयान दर्ज किए गए। एनआईए कोर्ट ने 16 अप्रैल 2018 को फैसला सुनाया जिसमें सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया।

Web Title: Mecca Masjid Case: javed akhtar Comment on NIA bjp counter attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे